नई दिल्ली : भारत के बाघ संरक्षण निकाय (India's tiger conservation body) ने कहा कि 2021 में 126 बाघों की मृत्यु हुई है, जो कि अब तक का सबसे अधिक माना जा रहा है. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority - NTCA) के अनुसार, बाघ की मौत का हालिया मामला बुधवार का है, जो कि मध्य प्रदेश में हुई.
2012 में प्राधिकरण द्वारा आंकड़ों का संकलन शुरू हुआ था तथा प्रति वर्ष हुई मौतों में से पहली बार 2016 में सबसे बड़ी संख्या में बाघों की मौत दर्ज की गई थी. उस साल 121 बाघों की मौत हुई थी.
गौरतलब है कि दुनिया के लगभग 75 प्रतिशत बाघ भारत में पाए जाते हैं.