विरुधुनगर : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने घर में फंदा लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली. घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं, खुदकुशी करने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता अपने माता- पिता और एक बड़ी बहन के साथ रहती थी. उसके माता पिता विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास एक पटाखे की फैक्टरी में काम करते हैं.
इनकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और वह उसी इलाके में रहती है. वहीं, छोटी बेटी इसी जिले के एक सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी. मंगलवार की शाम छात्रा स्कूल से घर आयी. बाद में छात्रा की दादी किसी काम से घर से बाहर चली गईं. इसके बाद छात्रा घर में अकेली हो गई. जब दादी घर लौटी तो उसने देखा कि पोती फांसी के फंदे से लटकी हुई थी.
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु: एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, दो हफ्तों में चौथा मामला
वह चौंक गई और शोर मचायी, आसपास के लोग एकक्ष हो गये और उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा. लोगों ने इसकी सूचना मारानेरी थाने को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिवकाशी सरकारी अस्पताल भेज दिया. तमिलनाडु में पिछले कुछ दिनों में 3 छात्रों ने आत्महत्या की है.