अल्मोड़ा : द्वाराहाट के प्रसिद्ध भैरव मंदिर से चोर शिवलिंग उखाड़कर ले गए. घटना को लेकर द्वाराहाट नगरवासियों में आक्रोश बना हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. यह शिवलिंग 11वीं सदी का बताया जा रहा है. वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है.
भैरव मंदिर में शिवलिंग चोरी मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ तेज कर कर दी थी. साथ ही क्षेत्रवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की थी. मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में दो संदिग्ध मंदिर के गेट से अंदर जाते दिखाई दिए. जिसके बाद पुलिस ने संदिग्धों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए थे. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोप ने अजीब बात बताई है. उसका कहना है कि वो भगवान से नाराज था. इस कारण उसने शिवलिंग को उखाड़कर दूसरी जगह फेंक दिया. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया.
पढ़ेंः संसद में पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पंकज भट्ट भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन इस मंदिर में बुधवार की सुबह कर्मचारियों को शिवलिंग गायब दिखा. इसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई. पुलिस की जांच में पता चला है कि शिवलिंग को तोड़कर ले जाया गया है. गायब शिवलिंग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत काफी ज्यादा मानी जा रही है.