ETV Bharat / bharat

हिमाचल में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं संख्या 1 लाख 22 हजार से अधिक, इनमें 1,190 शतायु वोटर्स

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां काफी तेज कर दी हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के 1,22,093 मतदाता हैं, जबकि 100 वर्ष से अधिक आयु के 1,190 मतदाता हैं.

Voters above the age of 100 years in Himachal
हिमाचल में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 7:39 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में चुनाव आयोग 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं को सम्मानित करेगा राज्य में इस समय 80 वर्ष से अधिक आयु के 1 लाख 22 हजार 93 मतदाता हैं. वही, 100 साल से अधिक आयु के 1190 वोटर्स हैं. निर्वाचन आयोग इन सभी को सम्मानित करेगा. जिला कांगड़ा की सुलह सीट पर सबसे अधिक 2936 वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है. फतेहपुर सीट पर 72 शतायु मतदाता हैं. (Voters above the age of 100 years in Himachal)

बता दें कि देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी हिमाचल के किन्नौर जिले से संबंध रखते हैं. श्याम सरन नेगी इस साल भी विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए तैयार हैं. श्याम सरन नेगी मतदान दिवस को किसी उत्साह से कम नहीं मानते. (Country first voter Master Shyam Saran Negi)

हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग (Himachal Chief Election Commissioner Manish Garg) के अनुसार इन सभी मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा. मनीष गर्ग का कहना है कि इन सभी मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है. हिमाचल में 1 अक्टूबर से इन मतदाताओं को सम्मानित करने का अभियान शुरू किया जाएगा. यदि 100 वर्ष की आयु वाले मतदाता का कार्यक्रम में नहीं आ पाते हैं तो उन्हें घर-घर जाकर सम्मानित किया जाएगा. मनीष गर्ग ने खुशी जताते हुआ कि देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी अभी भी सक्रिय हैं और मतदान के लिए तैयार हैं. मनीष गर्ग ने कहा कि चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

Voters above the age of 100 years in Himachal
हिमाचल में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता.

हिमाचल में कुल मतदाता: हिमाचल में कुल 53.80 लाख वोटर पंजीकृत हैं. इनमें 100 साल से ज्यादा उम्र के वोटर 1,190 हैं. शारीरिक रूप से अक्षम वोटर 67,793 हैं. . प्रदेश में कुल 48 सामान्य, 17 अनुसूचित जाति और तीन जनजातीय विधानसभा क्षेत्र हैं. (Voters in Himachal Pradesh)

प्रदेश में कुल 7880 मतदान केंद्र: हिमाचल प्रदेश में कुल 7880 मतदान केंद्र (Polling Stations in Himachal Pradesh) हैं और इनमें से ग्रामीण इलाकों में कुल 7235 मतदान केंद्र हैं. 142 मतदान केंद्रों में महिलाएं तैनात रहेंगी और सुरक्षा भी महिला पुलिस करेगी. आयकर, आबकारी, पुलिस, खनन, बैंकों और एयरपोर्ट को चुनाव में सतर्क रहने को कहा है.

ये भी पढ़ें: 6 अक्टूबर को हो सकता है हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 15 नवंबर से पहले वोटिंग

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में चुनाव आयोग 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं को सम्मानित करेगा राज्य में इस समय 80 वर्ष से अधिक आयु के 1 लाख 22 हजार 93 मतदाता हैं. वही, 100 साल से अधिक आयु के 1190 वोटर्स हैं. निर्वाचन आयोग इन सभी को सम्मानित करेगा. जिला कांगड़ा की सुलह सीट पर सबसे अधिक 2936 वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है. फतेहपुर सीट पर 72 शतायु मतदाता हैं. (Voters above the age of 100 years in Himachal)

बता दें कि देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी हिमाचल के किन्नौर जिले से संबंध रखते हैं. श्याम सरन नेगी इस साल भी विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए तैयार हैं. श्याम सरन नेगी मतदान दिवस को किसी उत्साह से कम नहीं मानते. (Country first voter Master Shyam Saran Negi)

हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग (Himachal Chief Election Commissioner Manish Garg) के अनुसार इन सभी मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा. मनीष गर्ग का कहना है कि इन सभी मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है. हिमाचल में 1 अक्टूबर से इन मतदाताओं को सम्मानित करने का अभियान शुरू किया जाएगा. यदि 100 वर्ष की आयु वाले मतदाता का कार्यक्रम में नहीं आ पाते हैं तो उन्हें घर-घर जाकर सम्मानित किया जाएगा. मनीष गर्ग ने खुशी जताते हुआ कि देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी अभी भी सक्रिय हैं और मतदान के लिए तैयार हैं. मनीष गर्ग ने कहा कि चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

Voters above the age of 100 years in Himachal
हिमाचल में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता.

हिमाचल में कुल मतदाता: हिमाचल में कुल 53.80 लाख वोटर पंजीकृत हैं. इनमें 100 साल से ज्यादा उम्र के वोटर 1,190 हैं. शारीरिक रूप से अक्षम वोटर 67,793 हैं. . प्रदेश में कुल 48 सामान्य, 17 अनुसूचित जाति और तीन जनजातीय विधानसभा क्षेत्र हैं. (Voters in Himachal Pradesh)

प्रदेश में कुल 7880 मतदान केंद्र: हिमाचल प्रदेश में कुल 7880 मतदान केंद्र (Polling Stations in Himachal Pradesh) हैं और इनमें से ग्रामीण इलाकों में कुल 7235 मतदान केंद्र हैं. 142 मतदान केंद्रों में महिलाएं तैनात रहेंगी और सुरक्षा भी महिला पुलिस करेगी. आयकर, आबकारी, पुलिस, खनन, बैंकों और एयरपोर्ट को चुनाव में सतर्क रहने को कहा है.

ये भी पढ़ें: 6 अक्टूबर को हो सकता है हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 15 नवंबर से पहले वोटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.