नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 11 साल की लड़की से एक महीने में कई बार सामूहिक बलात्कार किया गया और पुलिस ने इस सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटनाएं नागपुर शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर कस्बे उमरेड में 19 जून से 15 जुलाई के बीच हुईं. पुलिस प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, शुभम दमडू हत्याकांड का मुख्य आरोपी रोशन करगांवकर इस मामले में भी मुख्य आरोपी है.
बता दें, चार दिन पहले नागपुर के उमरेड में शुभम भोजराज दमडू नाम के युवक की दो लोगों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में रोशन समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इस बीच 11 साल की बच्ची के साथ आरोपी रोशन और उसके नौ साथियों पर गैंग रेप किए जाने का मामला सामने आया.
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता आठवीं कक्षा में पढ़ती है. रोशन पीड़िता को अपने घर ले गया. वहां रोशन और उसके दोस्त ने बारी-बारी से लड़की के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे 300 रुपये दिए और धमकी दी थी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे. कुछ दिन बाद दोनों ने आठ और दोस्तों के साथ मिलकर बच्ची से दुष्कर्म किया. इस घटना के सामने आते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अनुमंडल पुलिस अधिकारी पूजा गायकवाड़ मामले की जांच कर रही हैं.
शुभम दमडू हत्याकांड का आरोपी रोशन करगांवकर इस मामले में मुख्य आरोपी है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान रोशन करगांवकर (29) और उसके दोस्तों/परिचितों गजानन मुर्स्कर (40), प्रेमदास गठीबंधे (38), राकेश महाकालकर (24), गोविंदा नाटे (22), सौरभ उर्फ करण रिठे (22), नितेश फुकत (30), प्रद्युम्न करुतकर (22) और निखिल उर्फ पिंकू नरूले (24) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि पीड़िता के माता-पिता मजदूर हैं और करगांवकर नाबालिग लड़की के निकट रहता है.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक: 6 साल की उम्र में हुआ रेप, नाबालिग ने अब दर्ज कराई शिकायत, 8 के खिलाफ मामला दर्ज