ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: अंत्येष्टि के दौरान हादसे में करीब 11 लोग झुलसे

पुणे में एक शवदाह गृह में अंत्येष्टि के दौरान हुए हादसे में करीब 11 लोग झुलस गये. यह घटना तब हुई जब पहले से जल रही चिता पर ईंधन डाला गया. कथित रूप से आत्महत्या करने वाले दीपक काम्बले नाम के व्यक्ति की शवदाह गृह में अंत्येष्टि की जा रही थी.

11 people injured during funeral at crematorium in Pune
महाराष्ट्र: अंत्येष्टि के दौरान हादसे में करीब 11 लोग झुलसे
author img

By

Published : May 1, 2022, 6:50 AM IST

Updated : May 1, 2022, 7:46 AM IST

पुणे: पुणे में ताडीवाला रोड पर स्थित एक शवदाह गृह में शनिवार शाम एक अंत्येष्टि के दौरान हुए हादसे में करीब 11 लोग झुलस गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल ने बताया कि घटना शाम सात बजे कैलाश शवदाह गृह में हुई. उन्होंने बताया, 'पहले से जल रही चिता पर जब ईंधन डाला गया तो वह बह गया और आग फैल गई. करीब 11 लोग झुलस गये.'

पाटिल ने बताया, 'घायलों को सेसंश जनरल अस्पताल और सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम घटना की जांच भी कर रहे हैं.' एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग बहुत बुरी तरह से झुलस गए हैं. उन्होंने बताया कि कथित रूप से आत्महत्या करने वाले दीपक काम्बले नाम के व्यक्ति की शवदाह गृह में अंत्येष्टि की जा रही थी. अधिकारी ने कहा, 'काम्बले के पुत्र ने बताया कि शवदाह गृह में उनके सगे-संबंधी सहित करीब 80 लोग मौजूद थे.'

पुणे: पुणे में ताडीवाला रोड पर स्थित एक शवदाह गृह में शनिवार शाम एक अंत्येष्टि के दौरान हुए हादसे में करीब 11 लोग झुलस गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल ने बताया कि घटना शाम सात बजे कैलाश शवदाह गृह में हुई. उन्होंने बताया, 'पहले से जल रही चिता पर जब ईंधन डाला गया तो वह बह गया और आग फैल गई. करीब 11 लोग झुलस गये.'

पाटिल ने बताया, 'घायलों को सेसंश जनरल अस्पताल और सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम घटना की जांच भी कर रहे हैं.' एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग बहुत बुरी तरह से झुलस गए हैं. उन्होंने बताया कि कथित रूप से आत्महत्या करने वाले दीपक काम्बले नाम के व्यक्ति की शवदाह गृह में अंत्येष्टि की जा रही थी. अधिकारी ने कहा, 'काम्बले के पुत्र ने बताया कि शवदाह गृह में उनके सगे-संबंधी सहित करीब 80 लोग मौजूद थे.'

ये भी पढ़ें- नोएडा: पत्नी ने सुसाइड नोट लिखकर पति संग लगाई फांसी, यह थी वजह

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 1, 2022, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.