नई दिल्ली : सौ फीसदी वेज बटर चिकन ... जी हां, कुछ समझ नहीं आया, तो फिर से लिख रहा हूं, ... 100 फीसदी वेज बटर चिकन... अब आप सोच रहें होंगे, कि चिकन है, तो वेज किस तरह से हो सकता है. और वेज है, तो चिकन होना ही नहीं चाहिए. ऐसा आपको ही नहीं, हर व्यक्ति को लगेगा. लेकिन एक रेस्तरां वाले ने अपने मैन्यू में ऐसा ही लिखा है. जैसे ही यह जानकारी सोशल मीडिया पर आई, हर व्यक्ति इसकी पड़ताल करने में लग गया.
अनिता नाम की एक ट्विटर यूजर ने एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है. यह एक रेस्तरां का मैन्यू है. इसमें लिखा है कि 199 रुपये में आपको 100 फीसदी वेज बटर चिकन मिलेगा. जिस आइटम का फोटो दिया गया है, वह चिकन की तरह ही दिख रहा है. इस डिश को नॉन वेज भी बताया गया है.
-
Spot what's wrong. pic.twitter.com/PwrBVMQUJl
— Aneetta (@aneetta_joby_) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Spot what's wrong. pic.twitter.com/PwrBVMQUJl
— Aneetta (@aneetta_joby_) March 25, 2023Spot what's wrong. pic.twitter.com/PwrBVMQUJl
— Aneetta (@aneetta_joby_) March 25, 2023
जिस किसी ने भी इसे देखा, हर कोई अपना-अपना कमेंट दे रहा है. किसी ने लिखा कि यह फ्री पब्लिसिटी के लिए प्रोपगैंडा है, तो किसी ने कहा कि यह एक ट्रिक्स है. किसी ने कहा कि बटर तो हमेशा से वेज होता है, इसलिए यह महाशय अगर वेज बटर के बाद कॉमा लगा देते, तो इनका मैन्यू बिल्कुल सही हो जाता. कुछ लोगों ने फनी कमेंट भी किए हैं. आपको बता दें कि जितने भी कमेंट हैं, इसे पढ़कर आप भी थोड़ी देर के लिए एन्जॉय जरूर करेंगे. वैसे, यह तो सबको पता है कि चिकन कभी वेज नहीं हो सकता.
ये भी पढ़ें : MS Dhoni : बिना चिकन के बटर चिकन खाते हैं धोनी, रॉबिन उथप्पा ने धोनी को लेकर किए गई खुलासे