ETV Bharat / bharat

100 Crore Worth Flat in Gurugram: साइबर सिटी गुरुग्राम में 100 करोड़ में बिका अब तक का सबसे महंगा फ्लैट, जानिए क्या है खासियत - द कैमिलियास सोसाइटी गुरुग्राम

100 Crore Worth Flat in Gurugram: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक फ्लैट 100 करोड़ में बिका है. इसे एनआरआई ने खरीदा है. इसे गुरुग्राम का अब तक का सबसे महंगा फ्लैट बताया जा रहा है. इस फ्लैट का कुल एरिया 10 हजार स्क्वायर फीट का है.

100 Crore Worth Flat in Gurugram
100 Crore Worth Flat in Gurugram
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 11:24 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 12:50 PM IST

साइबर सिटी गुरुग्राम में 100 करोड़ में बिका अब तक का सबसे महंगा फ्लैट, जानिए क्या है खासियत

गुरुग्राम: देश की राजधानी दिल्ली से सटा हुआ शहर और दुनिया के नक्शे पर एक अपनी अलग पहचान बनाने वाला गुरुग्राम, आज रियल एस्टेट सेक्टर में नई बुलंदियों को छू रहा है. गुरुग्राम में एक फ्लैट की कीमत 100 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर एक फ्लैट 100 करोड़ रुपए में बिका है, जो गुरुग्राम में अब तक का सबसे महंगा फ्लैट है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा का वो सिंगर जिसने पंजाबी संगीत इंडस्ट्री में मचाया धमाल, सिद्धू मूसेवाला केस से जुड़ा था नाम, लॉरेंस बिश्नोई से दोस्ती की रही चर्चा

साइबर सिटी में 100 करोड़ में बिक रहे फ्लैट्स: देश के बड़े मेट्रो शहरों में लगातार रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. रियल एस्टेट सेक्टर अब लगातार आसमान की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. गुरुग्राम भी इस रेस में पीछे नहीं है. रियल एस्टेट सेक्टर में मुंबई के बाद अब गुरुग्राम का नाम शामिल हो गया है. जहां सबसे महंगे फ्लैट्स बिक रहे हैं. गुरुग्राम में एक फ्लैट 100 करोड़ रुपए में बिका है. अब हम आपको बताते हैं कि आखिरकार गुरुग्राम में क्यों 100 करोड़ रुपए तक का यह फ्लैट बिका है और इसकी सही लोकेशन क्या है.

DLF ने बनाया 100 करोड़ का फ्लैट: दरअसल, जब भी गुरुग्राम का नाम आता है तो सबके मन में हाई राइज बिल्डिंगों की तस्वीर उभर कर सामने आती है. गुरुग्राम अपनी खूबसूरत और आलीशान बिल्डिंगों के लिए देशभर में मशहूर है. जब रियल एस्टेट का नाम आता है तो डीएलएफ का नाम सबसे ऊपर होता है. इसीलिए गुरुग्राम में रियल एस्टेट का जन्मदाता भी डीएलएफ को ही कहा जाता है. यह 100 करोड़ रुपए का फ्लैट भी डीएलएफ की तरफ से ही तैयार किया गया है.

सबसे पॉश इलाके में स्थित है कैमिलियास सोसाइटी: यह गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर 42 की द कैमिलियास सोसाइटी का है. जिसको डीएलएफ की तरफ से सन 2013 में लॉन्च किया था और ये कुल 17.5 एकड़ का प्रोजेक्ट है. जिसमें 9 टावर है, जबकि 38 मंजिला इस इमारत में कुल 429 फ्लैट है. 100 करोड़ के इस फ्लैट का कुल एरिया 10 हजार स्क्वायर फीट का है.

अरावली पहाड़ियों का सुंदर नजारा: इन सभी 429 फ्लैट्स का व्यू एक तरफ अरावली है, तो दूसरी तरफ गोल्फ कोर्स रोड है. इस पूरी सोसाइटी को 25 हजार पेड़ों के बीच में बसाया गया है. जिसमें 3 आर्टिफिशियल झील भी तैयार की गई है. जबकि हर फ्लैट में दो डेक भी बनाए गए हैं. जिसमें आप बारिश से लेकर हर मौसम का आनंद अपने फ्लैट में बैठकर ही ले सकते हैं. इतना ही नहीं डीएलएफ ने कैमिलियास से पहले मेंगलोलियास और अरालियास सोसाइटी बसाई थी. जो कि डीएलएफ की अब तक की सबसे महंगी और लग्जरियस सोसाइटियों में से एक थी.

अमीर लोगों की पहली पसंद: गोल्फ लिंक एरिया में तीन बड़े रियलिटी स्टेट प्रोजेक्ट जिसमें मंगोलिया ,अरालियास और कैमिलियास शामिल है. दरअसल, यह तीनों ही सोसाइटी गोल्फ कोर्स रोड से लिंक है और यहां हाई लेवल सिक्योरिटी है. साथ ही अरावली व्यू के साथ-साथ गोल्फ कोर्स रोड का व्यू और गोल्फ का व्यू नजर आता है. साथ ही दिल्ली के एयरपोर्ट से लेकर गुरुग्राम का गोल्फ कोर्स रोड सिग्नल फ्री रोड है. यानी एक भी सिग्नल इस पूरे रास्ते पर नहीं है.

क्या है खासियत: इसके अलावा, इन तीनों प्रोजेक्ट में हरियाली और पेड़ों की भरमार हे. यानी शुद्ध हवा के साथ-साथ शांतिपूर्ण वातावरण यहां आराम से मिल जाता है. डीएलएफ ने इस फ्लैट को 85 करोड़ रुपए में बेचा था. जिसके बाद इसमें इंटीरियर और अन्य इंप्रूवमेंट्स का काम किया गया. अब इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई. इस तरह से अब तक खास कर दिल्ली एनसीआर के कुछ सबसे महंगे घरों में से अब यह घर शामिल हो गया है. आजकल अल्ट्रा हाई नेटवर्थ वाले लोग भी बड़े बंगले की बजाय गेटेड सोसायटी में घर खरीदना पसंद कर रहे हैं.

'आने वाले समय में और बढ़ेगी कीमत': गुरुग्राम के रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में और तेजी के साथ रियल एस्टेट में बूम आएगा और फ्लैट्स की कीमत आने वाले वक्त में और बढ़ सकती है. बहरहाल अब 100 करोड़ से ऊपर कितनी इन फ्लैट्स की कीमत होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ये भी पढ़ें: Potato Farming In Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में आलू की बुवाई शुरू, किसान इस तरीके से करें बिजाई तो हो जाएंगे मालामाल

साइबर सिटी गुरुग्राम में 100 करोड़ में बिका अब तक का सबसे महंगा फ्लैट, जानिए क्या है खासियत

गुरुग्राम: देश की राजधानी दिल्ली से सटा हुआ शहर और दुनिया के नक्शे पर एक अपनी अलग पहचान बनाने वाला गुरुग्राम, आज रियल एस्टेट सेक्टर में नई बुलंदियों को छू रहा है. गुरुग्राम में एक फ्लैट की कीमत 100 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर एक फ्लैट 100 करोड़ रुपए में बिका है, जो गुरुग्राम में अब तक का सबसे महंगा फ्लैट है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा का वो सिंगर जिसने पंजाबी संगीत इंडस्ट्री में मचाया धमाल, सिद्धू मूसेवाला केस से जुड़ा था नाम, लॉरेंस बिश्नोई से दोस्ती की रही चर्चा

साइबर सिटी में 100 करोड़ में बिक रहे फ्लैट्स: देश के बड़े मेट्रो शहरों में लगातार रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. रियल एस्टेट सेक्टर अब लगातार आसमान की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. गुरुग्राम भी इस रेस में पीछे नहीं है. रियल एस्टेट सेक्टर में मुंबई के बाद अब गुरुग्राम का नाम शामिल हो गया है. जहां सबसे महंगे फ्लैट्स बिक रहे हैं. गुरुग्राम में एक फ्लैट 100 करोड़ रुपए में बिका है. अब हम आपको बताते हैं कि आखिरकार गुरुग्राम में क्यों 100 करोड़ रुपए तक का यह फ्लैट बिका है और इसकी सही लोकेशन क्या है.

DLF ने बनाया 100 करोड़ का फ्लैट: दरअसल, जब भी गुरुग्राम का नाम आता है तो सबके मन में हाई राइज बिल्डिंगों की तस्वीर उभर कर सामने आती है. गुरुग्राम अपनी खूबसूरत और आलीशान बिल्डिंगों के लिए देशभर में मशहूर है. जब रियल एस्टेट का नाम आता है तो डीएलएफ का नाम सबसे ऊपर होता है. इसीलिए गुरुग्राम में रियल एस्टेट का जन्मदाता भी डीएलएफ को ही कहा जाता है. यह 100 करोड़ रुपए का फ्लैट भी डीएलएफ की तरफ से ही तैयार किया गया है.

सबसे पॉश इलाके में स्थित है कैमिलियास सोसाइटी: यह गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर 42 की द कैमिलियास सोसाइटी का है. जिसको डीएलएफ की तरफ से सन 2013 में लॉन्च किया था और ये कुल 17.5 एकड़ का प्रोजेक्ट है. जिसमें 9 टावर है, जबकि 38 मंजिला इस इमारत में कुल 429 फ्लैट है. 100 करोड़ के इस फ्लैट का कुल एरिया 10 हजार स्क्वायर फीट का है.

अरावली पहाड़ियों का सुंदर नजारा: इन सभी 429 फ्लैट्स का व्यू एक तरफ अरावली है, तो दूसरी तरफ गोल्फ कोर्स रोड है. इस पूरी सोसाइटी को 25 हजार पेड़ों के बीच में बसाया गया है. जिसमें 3 आर्टिफिशियल झील भी तैयार की गई है. जबकि हर फ्लैट में दो डेक भी बनाए गए हैं. जिसमें आप बारिश से लेकर हर मौसम का आनंद अपने फ्लैट में बैठकर ही ले सकते हैं. इतना ही नहीं डीएलएफ ने कैमिलियास से पहले मेंगलोलियास और अरालियास सोसाइटी बसाई थी. जो कि डीएलएफ की अब तक की सबसे महंगी और लग्जरियस सोसाइटियों में से एक थी.

अमीर लोगों की पहली पसंद: गोल्फ लिंक एरिया में तीन बड़े रियलिटी स्टेट प्रोजेक्ट जिसमें मंगोलिया ,अरालियास और कैमिलियास शामिल है. दरअसल, यह तीनों ही सोसाइटी गोल्फ कोर्स रोड से लिंक है और यहां हाई लेवल सिक्योरिटी है. साथ ही अरावली व्यू के साथ-साथ गोल्फ कोर्स रोड का व्यू और गोल्फ का व्यू नजर आता है. साथ ही दिल्ली के एयरपोर्ट से लेकर गुरुग्राम का गोल्फ कोर्स रोड सिग्नल फ्री रोड है. यानी एक भी सिग्नल इस पूरे रास्ते पर नहीं है.

क्या है खासियत: इसके अलावा, इन तीनों प्रोजेक्ट में हरियाली और पेड़ों की भरमार हे. यानी शुद्ध हवा के साथ-साथ शांतिपूर्ण वातावरण यहां आराम से मिल जाता है. डीएलएफ ने इस फ्लैट को 85 करोड़ रुपए में बेचा था. जिसके बाद इसमें इंटीरियर और अन्य इंप्रूवमेंट्स का काम किया गया. अब इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई. इस तरह से अब तक खास कर दिल्ली एनसीआर के कुछ सबसे महंगे घरों में से अब यह घर शामिल हो गया है. आजकल अल्ट्रा हाई नेटवर्थ वाले लोग भी बड़े बंगले की बजाय गेटेड सोसायटी में घर खरीदना पसंद कर रहे हैं.

'आने वाले समय में और बढ़ेगी कीमत': गुरुग्राम के रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में और तेजी के साथ रियल एस्टेट में बूम आएगा और फ्लैट्स की कीमत आने वाले वक्त में और बढ़ सकती है. बहरहाल अब 100 करोड़ से ऊपर कितनी इन फ्लैट्स की कीमत होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ये भी पढ़ें: Potato Farming In Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में आलू की बुवाई शुरू, किसान इस तरीके से करें बिजाई तो हो जाएंगे मालामाल

Last Updated : Oct 14, 2023, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.