ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में 45+ आयु वर्ग का टीकाकरण अभी भी बाकी - कोरोना वायरस

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जारी है. वही कुछ लोगों में विरोध के कारण 45+ आयु वर्ग का 10% -15% टीकाकरण अभी भी बाकी है.

टीकाकरण अभी भी बाकी
टीकाकरण अभी भी बाकी
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 2:10 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जारी है. वही कुछ लोगों में विरोध के कारण 45+ आयु वर्ग का 10% -15% टीकाकरण अभी भी बाकी है. बता दें गैर सरकारी संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से आग्रह किया जा रहा कि लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें ताकि 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण का अगला लक्ष्य भी शुरू किया जा सकें.

जम्मू-कश्मीर के डोडा के कई गांवों में 45+ आयु वर्ग में 100% आबादी का टीकाकरण किया गया. सीएमओ डॉ याकूब मीर ने कहा पहाड़ी इलाकों के बावजूद, स्वास्थ्य कर्मियों ने देसा, अस्सार, कहल जुगसर और कई अन्य दूर-दराज के क्षेत्रों में 100% टीकाकरण किया है.वहीं ठथरी क्षेत्र में 85% -90% टीकाकरण हो गया है.

पढ़ें : कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 84,332 नए मामले, 4,002 मौतें

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना के 84,332 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,93,59,155 हुई. 4,002 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,67,081 हो गई है. 1,21,311 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,79,11,384 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,80,690 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,33,763 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,96,00,304 हुआ.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जारी है. वही कुछ लोगों में विरोध के कारण 45+ आयु वर्ग का 10% -15% टीकाकरण अभी भी बाकी है. बता दें गैर सरकारी संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से आग्रह किया जा रहा कि लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें ताकि 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण का अगला लक्ष्य भी शुरू किया जा सकें.

जम्मू-कश्मीर के डोडा के कई गांवों में 45+ आयु वर्ग में 100% आबादी का टीकाकरण किया गया. सीएमओ डॉ याकूब मीर ने कहा पहाड़ी इलाकों के बावजूद, स्वास्थ्य कर्मियों ने देसा, अस्सार, कहल जुगसर और कई अन्य दूर-दराज के क्षेत्रों में 100% टीकाकरण किया है.वहीं ठथरी क्षेत्र में 85% -90% टीकाकरण हो गया है.

पढ़ें : कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 84,332 नए मामले, 4,002 मौतें

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना के 84,332 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,93,59,155 हुई. 4,002 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,67,081 हो गई है. 1,21,311 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,79,11,384 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,80,690 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,33,763 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,96,00,304 हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.