पटना: बिहार स्थित पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल) से कई दिनों बाद एक पॉजिटिव खबर आयी है. जिसने एक बार फिर से कोरोना की जंग में जीत के जज्बे को जोश से भर दिया है. जहां से ऑक्सीजन की कमी की खबर बाहर आती थी, वहां से गुरुवार को सुकून देने वाली खबर सामने आयी है.
पढ़ेंः चार महीने के बच्चे ने दी कोरोना को मात, 6 दिन तक रहा वेंटिलेटर पर
10 संक्रमितों ने कोरोना से जीती जंग
दरअसल, गुरुवार को पीएमसीएच से 10 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौटे. इन मरीजों के कोरोना वार्ड से बाहर आने पर पीएमसीएच अधीक्षक आईएस ठाकुर ने सभी को गुलाब का फूल देकर अस्पताल से विदा किया.
पढ़ेंः भारत में करीब 995 रुपये में मिलेगी स्पूतनिक वी वैक्सीन
अस्पताल में घटी मरीजों की संख्या
इस मौके पर पीएमसीएच के अधीक्षक ने कहा कि पहले की अपेक्षा अस्पताल में मरीजों की संख्या में काफी कम आयी है. पहले पूरा बेड भरा हुआ था, लेकिन अब बेड खाली हैं. मरीजों की संख्या लगातार घट रही है'.
मरीजों ने हौसला बनाये रखा
उन्होंने कहा कि इन डिस्चार्ज हुए मरीजों में कई बुजुर्ग भी शामिल हैं. जिन्होंने उम्र के आखिरी पड़ाव में हार नहीं मानी और कोरोना को हराया. सभी डिस्चार्ज हुए मरीजों ने कभी हिम्मत नहीं हारी, सकारात्मक विचारों से खुद को लबरेज रखा. उनका जज्बा देख अस्पताल के कर्मियों ने भी पूरी मेहनत की और आज सभी अपने घर लौट रहे हैं.