कैमूरः बिहार में सांप का मिलना लगातार जारी है. पश्चिम चंपारण के साथ-साथ अन्य जंगली और पहाड़ी इलाकों में सांप मिल रहे हैं. ताजा मामला बिहार के कैमूर का है, जहां मछुआरों की जाल में मछली के बदले विशाल अजगर (10 feet python found in Kaimur) फंस गया. इसके बाद मछुआरों में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ेंः Valmiki Tiger Reserve: पत्नी को रसेल वाइपर ने काटा.. फिर भी निभा रहे अपना फर्ज, विशालकाय अजगर का किया रेस्क्यू
कैमूर में मिला 10 फीट का अजगरः मामला जिले के नुआंव प्रखंड के पंजराव गांव के पास का है. दरअसल, मछुआरा कर्मनाशा नदी में मछली पकड़ने के लिए जाल डाला था. जब मछुआरों ने जाल निकालने की कोशिश की तो काफी भारी महसूस हुआ. मछुआरों को लगा कि काफी संख्या में मछली फंसी है, लेकिन जैसे ही जाल बाहर निकाला सभी हैरान हो गए.
मछुआरों के जाल में फंसा अजगरः जाल में मछली के बदले अगर देखते ही मछुआरों में हड़कंप मच गया. जाल में अजगर देख इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि 5-6 की संख्या में मछुआरे मछली पकड़ने के लिए कर्मनाशा नदी में गए थे. इसी दौरान अजगर फंस गया.
विन विभाग को दें सूचनाः वन विभाग की टीम ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी कोई सांप दिखे तो उसे मारे नहीं. तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना. विन विभाग की टीम सांप को रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ने का काम करेगी.