ETV Bharat / bharat

राजस्थानः निजी बस से 1 क्विंटल 40 ग्राम चांदी बरामद, आगरा से ले जाई जा रही थी अहमदाबाद - etv bharat Rajasthan news

राजस्थान के सिरोही जिले की पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नाकेबंदी के दौरान (1 quintal 40 gram silver caught from private bus) निजी बस से 1 क्विंटल 40 ग्राम चांदी बरामद की. इसकी कीमत करीब 86 लाख आंकी जा रही है. चांदी आगरा से अहमदाबाद ले जाई जा रही थी.

1 quintal 40 gram silver caught from private bus, silver caught from private bus in siroh
निजी बस से 1 क्विंटल 40 ग्राम चांदी बरामद.
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 9:27 PM IST

सिरोही. जिले की आबूरोड रीको थाना पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने (1 quintal 40 gram silver caught from private bus) नाकाबंदी के दौरान चेकिंग में एक बस से 1 क्विंटल 40 ग्राम चांदी बरामद की है. इसकी कीमत तकरीबन 86 लाख आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि चांदी आगरा से अहमदाबाद ले जाई जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने चांदी जब्त करने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है.

रीको थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि मावल चौकी पर गुरुवार को सुबह के समय नाकाबंदी की जा रही थी. उस दौरान चौकी स्टाफ ने निजी ट्रेवल्स बस की रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें सीट के नीचे बॉक्स बनाकर कुछ पैकेट छुपाए हुए थे. इस पर जब उन्हें खोलकर देखा गया तो उसमें चांदी के आभूषण पाए गए. इस पर हेड कांस्टेबल किशनलाल ने तुरंत थाना अधिकारी को सूचना दी और चांदी को जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि जब्त गई चांदी की कीमत लगभग 86,00,000 आंकी (silver caught worth rupees 86 lakhs in sirohi) जा रही है.

पढ़ें. Big Action in Rajasthan : बस से 1321 किलो अवैध चांदी बरामद, वाहन में तहखाना बनाकर ले जा रहे थे तस्करी के लिए...

यह भी बताया जा रहा है कि यह चांदी आगरा से बनवाई गई थी जिसे अहमदाबाद में डिलीवर करना था. बस चालक से पूछा गया तो वह इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दे सका. फिलहाल पुलिस ने चांदी और बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की.

सिरोही. जिले की आबूरोड रीको थाना पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने (1 quintal 40 gram silver caught from private bus) नाकाबंदी के दौरान चेकिंग में एक बस से 1 क्विंटल 40 ग्राम चांदी बरामद की है. इसकी कीमत तकरीबन 86 लाख आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि चांदी आगरा से अहमदाबाद ले जाई जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने चांदी जब्त करने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है.

रीको थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि मावल चौकी पर गुरुवार को सुबह के समय नाकाबंदी की जा रही थी. उस दौरान चौकी स्टाफ ने निजी ट्रेवल्स बस की रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें सीट के नीचे बॉक्स बनाकर कुछ पैकेट छुपाए हुए थे. इस पर जब उन्हें खोलकर देखा गया तो उसमें चांदी के आभूषण पाए गए. इस पर हेड कांस्टेबल किशनलाल ने तुरंत थाना अधिकारी को सूचना दी और चांदी को जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि जब्त गई चांदी की कीमत लगभग 86,00,000 आंकी (silver caught worth rupees 86 lakhs in sirohi) जा रही है.

पढ़ें. Big Action in Rajasthan : बस से 1321 किलो अवैध चांदी बरामद, वाहन में तहखाना बनाकर ले जा रहे थे तस्करी के लिए...

यह भी बताया जा रहा है कि यह चांदी आगरा से बनवाई गई थी जिसे अहमदाबाद में डिलीवर करना था. बस चालक से पूछा गया तो वह इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दे सका. फिलहाल पुलिस ने चांदी और बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.