ETV Bharat / bharat

रायगडा जिले में निजी बस के पलटने से एक शिक्षिका की मौत, 30 से अधिक घायल - एक की मौत

रायगडा जिले के चांडिली थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर पंचायत के हटीखंबा गांव के पास एनएच-326 पर एक निजी बस के पलट जाने से बीती देर रात एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी और 30 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.

1 dead, more than 30 injured as private bus overturns in Rayagada district
रायगडा जिले में निजी बस के पलटने से 1 की मौत
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 1:48 PM IST

रायगडा : रायगडा जिले के चांडिली थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर पंचायत के हटीखंबा गांव के पास एनएच-326 पर एक निजी बस के पलट जाने से बीती देर रात एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी और 30 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक महिला की पहचान सुनीता सतपथी के रूप में हुई है, जो पारालाखेमुंडी इलाके की रहने वाली थी. वह एक स्कूल टीचर थी. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, 'सैकृपा' (पंजीकरण संख्या OD-07 D-8282) नाम की दुर्भाग्यपूर्ण बस परलाखेमुंडी से उमरकोट की ओर जा रही थी जब वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना रात करीब 12 बजे हुई जब बस के चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया.

पढ़ें: ओडिशा : खोरधा में बस पलटने से 20 यात्री घायल

कुछ स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर चंदीली पुलिस और कोलनारा दमकल कर्मियों की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई. घायल यात्रियों को बचा लिया गया और इलाज के लिए रायगढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब कम से कम पांच लोगों की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर है. पुलिस ने जांच शुरू कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रायगडा : रायगडा जिले के चांडिली थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर पंचायत के हटीखंबा गांव के पास एनएच-326 पर एक निजी बस के पलट जाने से बीती देर रात एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी और 30 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक महिला की पहचान सुनीता सतपथी के रूप में हुई है, जो पारालाखेमुंडी इलाके की रहने वाली थी. वह एक स्कूल टीचर थी. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, 'सैकृपा' (पंजीकरण संख्या OD-07 D-8282) नाम की दुर्भाग्यपूर्ण बस परलाखेमुंडी से उमरकोट की ओर जा रही थी जब वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना रात करीब 12 बजे हुई जब बस के चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया.

पढ़ें: ओडिशा : खोरधा में बस पलटने से 20 यात्री घायल

कुछ स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर चंदीली पुलिस और कोलनारा दमकल कर्मियों की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई. घायल यात्रियों को बचा लिया गया और इलाज के लिए रायगढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब कम से कम पांच लोगों की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर है. पुलिस ने जांच शुरू कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.