जामनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022, जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे उम्मीदवारों के मतदाताओं को लुभाने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. इसमें क्रिकेटर रवींद्र जडेजा भी पीछे नहीं है. उनकी पत्नी रिवाबा भाजपा की उम्मीदवार हैं. इसी क्रम में रवींद्र जडेजा ने गुजराती में एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने सौराष्ट्र के जामनगर शहर के लोगों से अपील की है. रिवाबा शनिवार को नामांकन दाखिल करेंगी.
रिवाबा जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से नामांकन आज पत्र दाखिल करेंगी. इससे पहले रवींद्र जडेजा ने एक वीडियो ट्वीट किया था. जिसमें वह जामनगर के लोगों से रिवाबा को वोट देने की अपील करते नजर आए. वह जामनगर के लोगों से ही नहीं बल्कि क्रिकेट प्रेमी लोगों से भी अपनी पत्नी को वोट देने की अपील कर रहे हैं. उनका कहना है कि गुजरात विधानसभा चुनाव टी20 क्रिकेट की तरह आगे बढ़ रहा है.
मेरे प्यारे जामनगर वासियों और सभी क्रिकेट प्रेमियों, आप सभी जानते हैं कि विधानसभा चुनाव यहां हैं. टी20 क्रिकेट की तरह आगे बढ़ रहा है. रिवाबा जडेजा ने पूर्व विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा की जगह ली है. बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी सूची में कुल छह महिलाओं को टिकट दिया गया है. जबकि पहली लिस्ट में कुल 14 महिलाओं को मौका दिया गया था.