मुंबई : वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच (indian stock market) गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांकों में गिरावट (fall in stock index) हुई और सेंसेक्स 420 अंक से अधिक टूट गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 420.95 अंक गिरकर 60,485.14 पर आ गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 123.65 अंक गिरकर 17,959.20 अंक पर था. हालांकि, बाद में दोनों सूचकांक कुछ हद तक नुकसान से उबर गए और फिर सेंसेक्स 81 अंक की गिरावट के साथ 60,825.09 अंक पर और निफ्टी 23.40 अंक की गिरावट के साथ 18,059.45 अंक पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, इंफोसिस, नेस्ले और पॉवर ग्रिड गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर, टाइटन, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी और मारुति में मजबूती थी. अन्य एशियाई बाजारो में सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए. बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 215.26 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 60,906.09 पर बंद हुआ था.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 62.55 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट लेकर 18,082.85 पर आ गया था. अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 95.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,436.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.'
(पीटीआई-भाषा)