Pre Wedding Shoot छत्तीसगढ़िया अंदाज में प्री वेडिंग शूट - छत्तीसगढ़ी अंदाज में प्री वेडिंग शूट
🎬 Watch Now: Feature Video
जांजगीर चांपा जिले में एक प्री वेडिंग शूट तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि इस वीडियो को काफी सराहा भी जा रहा है. जांजगीर के पुरानी बस्ती के देवेंद्र राठौर की शादी 3 मई को रश्मि राठौर से होनी है. जैसा कि आजकल प्री वेडिंग शुट का ट्रेंड चल रहा है, इस कपल ने भी प्री वेडिंग शूट कराया. लेकिन इनका प्री वेडिंग शूट चर्चा में बना हुआ है. देवेंद्र और रश्मि ने ठेठ छत्तीसगढ़ी अंदाज में प्री वेडिंग शूट कराया है. वर ने बनियान, धोती और पटकू पहना है. वधु ने इल्यास की साड़ी, गले में चांदी की कलदार, हाथ में चूड़ी, कमर में करधन के साथ ही दूसरे छत्तीसगढ़ी आभूषण पहन रखे हैं. इस फोटो और वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़िया संस्कृति और वेश भूषा के प्रति युवाओं के लगाव को वाहवाही मिलने लगी है.