Watch : रामधुन में रंगे कलाकार, श्री राम-शबरी कथा को संगीत में पिरोया
🎬 Watch Now: Feature Video
रामलला के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पूरे देश में राम नाम की धुन है. चाहे वो स्थानीय कलाकार हों या फिर क्षेत्रीय भाषी कलाकार, सभी रामधुन में रंग गए हैं और नित्य नए नए संगीत लॉन्च किए जा रहे. नॉर्थ ईस्ट की कलाकर मंदाकिनी बोरा ने श्री राम और शबरी कथा को संगीत में पिरोया है. खास बात ये है कि इस गाने के कंपोजर और इस एल्बम में एक्टिंग करने वाले कलाकार सिर्फ हिंदू या सनातनी नही बल्कि अल्पसंख्यक भी हैं. एक तरफ जहां अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही कुछ राजनीतिक पार्टियां प्राण प्रतिष्ठा समारोह और श्री राम के नाम और अस्तित्व को लेकर टीका टिप्पणी कर रही हैं, वहीं इन कलाकारों की बात करें तो भारत की असली गंगाजमुनी तहजीब और राम रहीम की खूबसूरत संस्कृति और तहजीब नजर आती है. आप भी सुनिए मंदाकिनी बोरा का ये खूबसूरत भजन और इन कलाकारों के भगवान राम को लेकर मनोभाव.