जानें कहां अंतिम संस्कार से पहले पांच बहनों ने मृत भाई को बांधी राखी - पांच बहनों ने
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना के नालगोंडा जिले में रविवार को उस समय माहौल बेहद गमगीन हो गया जब एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने से पहले उसकी कलाई पर पांच बहनों ने राखी बांधी. यह घटना नलगोंडा जिले के मडगुलपल्ली मंडल के मालागुडेम गांव में हुई. यहां के रहने वाले चिंतापल्ली लक्ष्मैया (50) का बीमारी की वजह से निधन हो गया. चूंकि रविवार को रक्षाबंधन होने के कारण लक्ष्मैया का तिलक लगाने के बाद उसके हाथ पर बारी-बारी से पांचों बहनों ने अंतिम बार राखी बांधी. इस दौरान वहां के नजारे ने लोगों को गमगीन कर दिया. इस घटना से पूरा गांव व्यथिथ था.
Last Updated : Aug 23, 2021, 2:30 PM IST