सिडनी : भारत बनाम नीदरलैंड के बीच खेले गए मैच में जीत के बाद टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर आ गयी है. इस मैच में कई रिकार्ड भी बने हैं. कई खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत प्रदर्शन को सुधारते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में अर्ध शतक लगाते हुए अपने अपने कई रिकॉर्ड्स सुधारे हैं.
पुरुष विश्वकप में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली ने 12 अर्धशतक लगाकर टॉप पर पहुंच गए हैं. वहीं रोहित शर्मा अपने हाफ सेंचुरी की वजह से गेल के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं. गेल व रोहित 9-9 अर्धशतक लगाए हैं.
मैच की पहली पारी में तीन खिलाड़ियों ने हॉफ सेंचुरी लगायी है. एक पारी में तीन खिलाड़ियों के द्वारा अर्धशतक लगाए जाने के केवल तीन अवसर अब तक आए हैं, जिसमें दो बार तीन-तीन भारतीय खिलाड़ियों ने एक ही पारी में तीन अर्धशतक जड़ दिए हैं. पहली बार 2007-08 में डरबन में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा कर दिखाया था, वहीं एक बार फिर से नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी में यह कारनाम दोहराया है. भारत के अलावा केवल दक्षिण अफ्रीका ऐसी टीम है, जिसके तीन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े में 2015-16 में यह करिश्मा दिखाया था.
इसके बाद T20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम बरकरार है. गेल ने कुल 63 छक्के लगाए हैं. वहीं आज के मैच के बाद रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने युवराज सिंह को पछाड़ते हुए 34 छक्के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. युवराज सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 33 छक्के लगाए हैं. उनके पीछे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं, जिन्होंने 30 छक्के लगाए हैं.
इसके साथ साथ टीम इंडिया बल्लेबाजी में अपनी हनक दिखाते हुए टीम के रुप में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाली टीम बन गयी है. इस मैच में 3 अर्धशतकों से भारत ने पाकिस्तान को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है. दूसरे पर पाकिस्तान व तीसरे पर श्रीलंका है.
इस मैच में नीदरलैंड की टीम ने बहुत ही सधी गेंदबाजी की सभी गेंदबाजों ने केवल 4 अतिरिक्त रन दिए हैं, जिसमें 3 वाइड और एक लेग बाई रन शामिल है. किसी गेंदबाज ने एक भी नो-बाल नहीं फेंकी. वहीं भारतीय टीम ने 6 अतिरिक्त रन दिए, जिसमें 2 लेग बाई, 3 वाइड और एक नो बाल भी शामिल थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप