कांकेर: झीरम घाटी हमले की जांच में हो रही देरी को लेकर कांकेर विधानसभा के विधायक शिशुपाल शोरी ने तत्कालीन प्रदेश सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. विधायक ने झीरम हमले की जांच की समय सीमा तय करने की मांग की है. विधायक ने प्रदेश की तत्कालीन बीजेपी सरकार पर झीरम घाटी हमले की सीबीआई जांच नहीं करवाने के आरोप लगाए हैं. साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार पर मामले की जांच प्रदेश सरकार को नहीं करने देने के आरोप लगाए हैं.
विधायक शिशुपाल शोरी ने कहा कि झीरम घाटी में प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की जब नक्सलियों ने हत्या की थी, उस वक्त प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी. उस दौरान केंद्र की यूपीए सरकार ने मामले की CBI जांच के प्रस्ताव दिए जिसे ठुकरा दिया गया था. लेकिन अब NIA से मामले की जांच करवाई जा रही है. घटना को इतने साल बीत चुके हैं. लेकिन आज तक हमले के पीछे की साजिश का खुलासा नहीं हो सका है. उन्होंने सवाल उठाए हैं कि आखिर कब तक इस बात का खुलासा होगा कि राजनीतिक षड्यंत्र था या कुछ.
पढ़ें: DGP अवस्थी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए थानेदारों से की बात, 'आदर्श थाना' को लेकर दिए निर्देश
शिशुपाल शोरी ने बीजेपी पर लगाए आरोप
विधायक ने कहा है कि जिस तरह से नक्सलियों के शहरी नेटवर्क में बीजेपी के लोग पकड़े जा रहे हैं. इससे साबित होता है कि बीजेपी के लोग लंबे समय से नक्सलियों के मददगार रहे हैं. ऐसे में झीरम हमले के पीछे किसका हाथ था है ये जल्द से जल्द सामने आना चाहिए.
पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर केंद्र पर निशाना
विधायक ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम पर कहा कि कच्चे तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे न्यूनतम दर पर हैं. वहीं इसका मुद्रा मूल्य आज सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है. आखिर ये बीच की राशि कहां जा रही है. इसका जवाब केंद्र सरकार को देना चाहिए. बाता दें प्रदेश में कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार का विरोध कर रही है. बता दें लगभग 16 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. डीजल की कीमतें पेट्रोल से ज्यादा हो गई है.