सूरजपुर : जिले के साधुराम सेवा कुंज भवन में महिला बाल विकास विभाग ने महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. जिले में हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि सभी क्षेत्रों में महिलाएं अपना परचम लहरा रही है. संपूर्ण सृष्टि का संचालन भी महिलाएं कर रहीं हैं. महिला दिवस के दिन महिलाओं का सम्मान कर पूरे समाज में उनकी भूमिका बतायी जाती है. जिले के सभी विकासखंडों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. महिलाओं के सम्मान में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
women's day : छत्तीसगढ़ के 'अपराजिताओं' की बेमिसाल कहानियां !
सूरजपुर के साधु राम सेवा कुंज भवन में जिले के महिला जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. महिलाओं के लिए कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इन प्रतियोगिताओं में विजयी महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.