सूरजपुर: प्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक कोडाकू महिला ने तीन स्वस्थ बच्चियों को जन्म दिया है. प्रसूता में खून की कमी और बच्चियों का वजन कम होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल अंबिकापुर भेज दिया गया है. वहीं एक साथ तीन बच्चियों के जन्म के बाद अस्पताल में परिवार ने खुशियां मनाई.
नर्सिंग स्टाफ ने रचा इतिहास
प्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्सिंग स्टाफ ने कमाल कर दिया. एक कोडाकू जनजाति की महिला की नॉर्मल प्रसूति तो कराई, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि महिला ने तीन स्वस्थ बच्चियों को जन्म दिया है. मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड के मजगवां की अनीता कोडाकू को तकलीफ होने के बाद महतारी एक्स्प्रेस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर लाया गया, जहां महिला ने 3 स्वस्थ बच्चियों को जन्म दिया. बताया जा रहा है कि पहली बच्ची ने सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर, दूसरी ने 9 बजकर 5 मिनट और तीसरी बच्ची ने 9 बजकर 7 मिनट पर जन्म लिया है.
जिला अस्पताल किया रेफर
डॉक्टरों का कहना है कि बच्चियों का वजन कम होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है, ताकि उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा जा सके. प्रतापपुर के इस हॉस्पिटल के लिए बुधवार ऐतिहासिक उपलब्धि लेकर आया, क्योंकि यहां के कर्मचारियों ने सफलतापूर्वक डिलीवरी कराई और महिला ने तीन बच्चियों को जन्म दिया. इस दौरान डॉक्टर और कर्मचारियों ने इस उपलब्धि पर खुशियां मनाई और नर्सिंग स्टाफ को बधाई दी.
अस्पताल के लिए बड़ी उपलब्धि
बीएमओ डॉ. राजेश श्रेष्ठ ने कहा कि हमारे शासकीय चिकित्सक और कर्मचारी हमेशा बेहतर देने का प्रयास करते हैं और आज हुई प्रसूति इसी का उदाहरण है. यह उपलब्धि खास मायने रखती है, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से यहां 3 बच्चियों को एक साथ जन्म दिया है. इससे आमजनों में सरकारी अस्पतालों और कर्मचारियों को लेकर विश्वास बढ़ेगा.