सूरजपुर: नगर पालिका में प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में पानी फिल्टर में काम करने वाले मृतक हेमंत साहू कि लाश 31 जुलाई को सूरजपुर रेलवे स्टेशन के आगे बिशुनपुर रेलवे ट्रैक में मिली थी. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि उसके शरीर से खून का ज्यादा बहाव हो गया है. हेमंत के परिजन बीते 25 दिनों से पुलिस थाना के चक्कर लगा रहे हैं. हेमंत की पत्नी ने अपने पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.
परिजनों का आरोप है कि घटना की रात हेमंत अपने चार दोस्तों के साथ निकला था और दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है. पत्नी का कहना है कि हेमंत आत्महत्या नहीं कर सकता. मृतक के घरवालों का आरोप है कि पुलिस हेमंत के दोस्तों से इस मामले में पूछताछ नहीं कर रही है.
पढ़ें- सूरजपुर: श्रीनगर में शिव मंदिर के पास मिला अज्ञात शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले नगर पालिका परिषद सूरजपुर में बतौर प्लेसमेंट कर्मचारी काम करने वाला 25 साल का हेमंत साहू शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे अपनी बाइक पानी टंकी परिसर में खड़ी कर कही जाने के लिए निकला था. सुबह उसकी लाश अबिशुनपुर रेलवे ट्रैक में कटी हुई हालत में मिली. इसकी सूचना नगर पालिका प्रबंधन को मिली. जिसके बाद अब तक यह जांच का विषय बना हुआ है कि युवक की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है. युवक के दोनों पैर कटे हुए मिले और सिर पर किसी धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं.
सहकर्मियों के साथ हेमंत ने देर रात तक की थी पार्टी ?
घटना के बाद अब तक जो जानकारी सामने आई है, इसमें यह तो स्पष्ट हो गया है कि घटना से पहले मृतक हेमंत साहू नगर पालिका के दो सहकर्मी और दूसरे कुछ लोगों के साथ गोपीपुर में एक पार्टी में शामिल हुआ था. जहां सभी ने खाना किया था और शराब पी थी. अब सवाल ये उठता है कि पार्टी जैसे माहौल में रहने के बाद भी हेमंत के साथ ऐसा क्या हुआ, जो उसकी मौत का कारण बना.
पुलिस के मुताबिक मृत युवक के दोनों पैर ट्रेन के नीचे आ जाने से कटे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये पाया गया है कि खुन ज्यादा बहने से युवक की मौत हुई है. इस केस में सूरजपुर के एडिशनल एसपी हरिश राठौर ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.