कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी देवांगन भी मौजूद रहे. इस दौरान जिला मुख्यालय की ओर से एक मेले का भी आयोजन किया गया. इसमें कई तरह के कार्यक्रम रखे गए. कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशाल रैली का आयोजन भी किया गया.
लोगों को मतदान के लिए कियाजागरूक
जागरुकता रैली शहर के बस स्टैंड से शुरू होकर अग्रसेन चौक, किसका रोड होते हुए शासकीय बालक उच्चतर हॉयर सेकंडरी स्कूल के पास स्टेडियम ग्राउंड पहुंची, जहां लगभग 10 हजार की संख्या में लोग और जिले के सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने वहां उपस्थित सभी लोगों को बिना किसी प्रलोभन के निर्भिक हेकर शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई.
थर्ड जेंडर को ने लिया मतदान का संकल्प
इस दौरान स्टेडियम ग्राउंड के मध्य महिला जन समूह के माध्यम से विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया. इसमें सभी ने नारा लगाते हुए 23 अप्रैल 2019 को मतदान करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के दौरान मंच से सीईओ जिला पंचायत ने मतदाता जागरुकता आईकॉन समूह की बहन थर्ड जेंडर शालू और दिव्या समूह को मतदाता जागरुकता के लिए झंडा भेंट किया.