सूरजपुर : जिले में हाथियों का आतंक कई सालों से जारी है, जहां प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का डेरा जमा रहता है. जो शाम ढलते ही जंगल से सटे गांवों में आतंक फैलाने लगते है. बीती रात हाथियों के एक दल ने ग्रामीण का घर तोड़ दिया.
2 दिन पहले सूरजपुर वन परिक्षेत्र में 8 हाथियों का दल पहुंच गया था. वहीं अब प्रतापपुर के घुई रेंज वन परिक्षेत्र मे 25 हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है. ये हाथियों का दल जंगल से सटे गांवों मे पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. रमकोला में बीती रात एक ग्रामीण का घर हाथियों ने तोड़ दिया. वही जंगल से सटे घुई समेत आधा दर्जन गांव के लगभग 8 किसानों के कई एकड़ फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है.
पढ़ें: 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' थीम पर होगा इस बार का राज्योत्सव
हाथियों के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का महौल बना हुआ है. वहीं वन अमला ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने कि हिदायद दी है.