सूरजपुर: शहर से सटे उंचडिह ग्राम पंचायत के लोगों ने सरपंच सचिवों की मनमानी से परेशान होकर मोर्चा खोल दिया. गुस्साए सैकड़ों ग्रामीण शिकायत करने जनपद कार्यालय पहुंच गए. इस दौरान ग्रामीणों ने सरपंच सचिवों की हरकतों की शिकायत जनपद सीईओ से की.
ग्रामीणों के सरपंच और सचिव पर आरोप-
- सरपंच-सचिव पर आरोप लगाया है कि वृद्धा पेंशन नहीं दिया जा रहा.
- इतना ही नहीं राशनकार्ड देने के नाम पर टैक्स लिया जाता है.
- गांव में मकान होने पर भी टैक्स लिया जाता है. मकान का टैक्स नहीं देने पर राशन कार्ड नहीं दिया जा रहा है.
- ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत की राशि की सरपंच-सचिव बंदरबाट कर गांव में विकास नहीं होने दे रहे हैं.
प्रशासन चुप्पी साधे बैठा
गुस्साए ग्रामीणों ने इस दौरान जनपद कार्यालय के सामने 'सचिव-सरपंच हटाओ ग्राम बचाओ' का जमकर नारा लगाया. गांववालों ने बताया कि मामले की शिकायत प्रशासन से कई मर्तबा की गई है, बावजूद इसके बाद भी प्रशासन चुप्पी साधे है, जिससे सरपंच और सचिव के हौसले बुलंद हैं. फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद सीईओ ने जल्द ही जांच कर कार्रवाई की बात कही है.