ETV Bharat / state

सूरजपुर: सरकारी भूमि पर रसूखदार के अतिक्रमण से परेशान ग्रामीणों ने जताया अनोखा विरोध

सरकारी भूमि पर रसूखदार के अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर नाराज ग्रामीणों ने स्कूल की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया. इसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार ने जल्द ही अतिक्रमण हटाने के आदेश सरपंच और सचिव को दिए हैं.

villagers-in-surajpur-encroach-on-school-land-as-a-protest
ग्रामीणों ने जताया विरोध
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 2:34 PM IST

सूरजपुर: रामानुजनगर ब्लॉक के भूनेश्वरपुर गांव में ग्रामीणों ने खेल के मैदान पर अवैध कब्जा कर लिया. इस अतिक्रमण में पूरे गांव के लोग शामिल थे. ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में अतिक्रमण की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में खेल मैदान पर कब्जा करना शुरू कर दिया. इसके बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए अतिक्रमण हटाने की बात कही है.

ग्रामीणों ने जताया अनोखा विरोध

पढ़ें- सूरजपुर: PDF दुकानदार से परेशान हैं ग्रामीण, सही मात्रा में नहीं मिल रहा राशन

रामानुजनगर के भूनेश्वरपुर गांव के ग्रामीणों ने विरोध का अनोखा तरीका निकाला है. इस गांव की स्कूल की जमीन पर पूर्व बीडीसी ने अपने खर्च पर डाकघर बनाने का प्रस्ताव पूर्व सरपंच से पास करा लिया था, जिसके बाद स्कूल की जमीन पर पक्का भवन खड़ा दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि इस भवन का उपयोग निजी काम के लिए किया जा रहा था. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसील कार्यालय में की थी. इसके बाद कुछ दिन तक निर्माण कार्य रोक दिया गया था, जिसे फिर से शुरू कर दिया गया.

ग्रामीणों ने स्कूल परिसर पर किया कब्जा

शिकायत पर कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने जहां जगह मिली, वहां अपना निशान लगाकर कब्जा करना शुरू कर दिया. इस काम में महिला जिला पंचायत सदस्य भी पीछे नहीं हटीं. इस तरह ग्रामीणों ने पूरे स्कूल परिसर को ही बांस और रस्सियों से घेर दिया. लगातार गांव में होते अतिक्रमण की खबर लगते ही विभाग हरकत में आ गया. इसकी खबर तहसीलदार केसी जाटवार को लगी, जिसके बाद मौके पर दलबल के साथ पहुंचकर तहसीलदार ने सरपंच और सचिव को फटकार लगाई और जल्द ही अतिक्रमण हटाए जाने का नोटिस जारी कर दिया. जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने इस पूरे मसले पर ग्रामीणों को समझाइश देकर स्कूल परिसर से अतिक्रमण हटाने की बात कही है.

सूरजपुर: रामानुजनगर ब्लॉक के भूनेश्वरपुर गांव में ग्रामीणों ने खेल के मैदान पर अवैध कब्जा कर लिया. इस अतिक्रमण में पूरे गांव के लोग शामिल थे. ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में अतिक्रमण की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में खेल मैदान पर कब्जा करना शुरू कर दिया. इसके बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए अतिक्रमण हटाने की बात कही है.

ग्रामीणों ने जताया अनोखा विरोध

पढ़ें- सूरजपुर: PDF दुकानदार से परेशान हैं ग्रामीण, सही मात्रा में नहीं मिल रहा राशन

रामानुजनगर के भूनेश्वरपुर गांव के ग्रामीणों ने विरोध का अनोखा तरीका निकाला है. इस गांव की स्कूल की जमीन पर पूर्व बीडीसी ने अपने खर्च पर डाकघर बनाने का प्रस्ताव पूर्व सरपंच से पास करा लिया था, जिसके बाद स्कूल की जमीन पर पक्का भवन खड़ा दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि इस भवन का उपयोग निजी काम के लिए किया जा रहा था. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसील कार्यालय में की थी. इसके बाद कुछ दिन तक निर्माण कार्य रोक दिया गया था, जिसे फिर से शुरू कर दिया गया.

ग्रामीणों ने स्कूल परिसर पर किया कब्जा

शिकायत पर कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने जहां जगह मिली, वहां अपना निशान लगाकर कब्जा करना शुरू कर दिया. इस काम में महिला जिला पंचायत सदस्य भी पीछे नहीं हटीं. इस तरह ग्रामीणों ने पूरे स्कूल परिसर को ही बांस और रस्सियों से घेर दिया. लगातार गांव में होते अतिक्रमण की खबर लगते ही विभाग हरकत में आ गया. इसकी खबर तहसीलदार केसी जाटवार को लगी, जिसके बाद मौके पर दलबल के साथ पहुंचकर तहसीलदार ने सरपंच और सचिव को फटकार लगाई और जल्द ही अतिक्रमण हटाए जाने का नोटिस जारी कर दिया. जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने इस पूरे मसले पर ग्रामीणों को समझाइश देकर स्कूल परिसर से अतिक्रमण हटाने की बात कही है.

Last Updated : Aug 17, 2020, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.