सूरजपुर: अधेड़ की हत्या पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. कलेक्टर ने दोषियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
नारायणपुर गांव में कुछ दिनों पहले एक अधेड़ देव कुमार सारथी छेरता मांगने निकला था. ग्रामीण के शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन व गांववाले उसकी तलाश में निकले. जहां सड़क किनारे अधेड़ की लाश मिली. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होता देख ग्रामीणों ने कलेक्टर दीपक सोनी से न्याय की गुहार लगाई.