सूरजपुर: कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरा देश अलर्ट मोड पर है. डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रॉन को कैटगरी ऑफ कन्सर्न में रखा है. छत्तीसगढ़ सरकार भी कोरोना के वेरिएंट को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बताया कि नये वेरिएंट को रोकने के लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली है.
प्रदेश बॉर्डर पर बढ़ाई जाएगी निगरानी: टी एस सिंहदेव
कोरोना के नया वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव (Health Minister TS Singh Deo) ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सबसे पहली प्राथमिकता यह है कि यह वायरस प्रदेश में प्रवेश ना कर सके. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर एयरपोर्ट, बंदरगाह और सड़क मार्ग पर कड़ी निगरानी की जरूरत है. इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर भी एयरपोर्ट एवं सड़क मार्ग पर अन्य देशों से आने वाले यात्रियों पर कड़ी निगरानी की जरूरत है. ताकि यदि कोई मरीज मिले भी तो तत्काल उसका भर्ती किया जा सके और तत्काल वायरस के प्रवेश पर रोक लगाई जा सके.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग (Chhattisgarh Health Department) ने एडवाइजरी भी जारी की है. इसमें आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने पर जोर दिया गया है. लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से मना किया गया है. साथ ही मास्क और सेनीटाइजर का उपयोग करने को भी कहा गया है.
मामले सामने आने के बाद लिया जाएगा फैसला: शिक्षा मंत्री
जहां एक ओर इस नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर आम लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. वहीं सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को लेकर है. कोरोना की वजह से लगभग डेढ़ साल तक स्कूल बंद रहे हैं. अब सरकार ने पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने का फैसला लिया है, ऐसे में यह नया वेरिएंट छात्र एवं उनके परिजनों में चिंता बढ़ा रहा है. हालांकि शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने फिलहाल स्कूल बंद करने की बात को सिरे से नकार दिया है. उनके मुताबिक मामले सामने आने के बाद ही स्कूल बंद करने का फैसला लिया जाएगा.
निश्चित ही इस नए वेरिएंट को लेकर अभी कोई खास जानकारी मौजूद नहीं है. लेकिन इस जानलेवा वायरस को लेकर सतर्क रहने और सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के पालन करने की जरूरत है.