सूरजपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और धारा 144 को लागू करने के लिए सूरजपुर शहर के अंदर लगने वाली सब्जी दुकानों को स्टेडियम में शिफ्ट किया गया है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन की जा सके.
![vegetable-market-was-shifted-to-stadium-in-surajpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6563472_thu.jpg)
दुकानदार और ग्राहक के बीच कम से कम 1 मीटर का डिस्टेंस हो इस उद्देश्य से शहर के सभी गांवों में सब्जी बेचने वालों के सुविधा के लिए मार्किंग की गई है, जिस पर खड़े होकर सब्जी खरीदी की जाएगी. इससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है.
![vegetable-market-was-shifted-to-stadium-in-surajpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6563472_t.jpg)