ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह और पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने की कलेक्टर के निलंबन की मांग

सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा की बदतमीजी के वायरल वीडियो पर सीएम भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया. सीएम ने कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश जारी कर दिया. वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह और पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने कलेक्टर के निलंबन की मांग की है.

Union Minister of State Renuka Singh
कलेक्टर के निलंबन की मांग
author img

By

Published : May 23, 2021, 11:05 PM IST

Updated : May 23, 2021, 11:11 PM IST

सूरजपुर: कलेक्टर रणवीर शर्मा के युवक की पिटाई का वायरल वीडियो के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टर की जिले से तो छुट्टी कर दी. वहीं इसे लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है. केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कलेक्टर पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कलेक्टर के निलंबन की मांग की है.

कलेक्टर रणबीर शर्मा के निलंबन की मांग

दूसरी प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते नजर आए. उन्होंने कलेक्टर के साथ मौजूद पीएसओ और पुलिसकर्मियों पर भी जांच बैठाकर कार्रवाई की मांग की.केंद्रीय राज्य मंत्री ने पीड़ित युवक के घर जाकर उससे मुलाकात भी की.

सूरजपुर कलेक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सीएम ने दिए हटाने के निर्देश

सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा (Collector Ranbir Sharma) की बदतमीजी के वायरल वीडियो पर सीएम भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया. सीएम ने कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश जारी कर दिया है. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई भी काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये है पूरा मामला

सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा शनिवार को पुलिस बल के साथ लॉकडाउन का जायजा लेने निकले थे. जहां रास्ते में एक लड़का कहीं जाते दिखा. जिसके बाद कलेक्टर साहब ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ के दौरान कलेक्टर अपनी गाड़ी में बैठ रहे. पूछताछ के बाद युवक जाने लगा. इसी बीच कलेक्टर गाड़ी से बाहर निकले और युवक का मोबाइल मांगा फिर उसे जमीन पर पटक दिया. युवक कुछ समझ पाता इससे पहले कलेक्टर ने युवक को एक थप्पड़ लगा दिया. खुद तो युवक को थप्पड़ लगाया ही, पास में खड़े सुरक्षा बल के जवानों को भी युवक पर डंडे बरसाने के आदेश दे दिए. कलेक्टर के आदेश सुनते ही जवान भी युवक पर डंडे बरसाने लगे.

सूरजपुर: कलेक्टर रणवीर शर्मा के युवक की पिटाई का वायरल वीडियो के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टर की जिले से तो छुट्टी कर दी. वहीं इसे लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है. केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कलेक्टर पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कलेक्टर के निलंबन की मांग की है.

कलेक्टर रणबीर शर्मा के निलंबन की मांग

दूसरी प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते नजर आए. उन्होंने कलेक्टर के साथ मौजूद पीएसओ और पुलिसकर्मियों पर भी जांच बैठाकर कार्रवाई की मांग की.केंद्रीय राज्य मंत्री ने पीड़ित युवक के घर जाकर उससे मुलाकात भी की.

सूरजपुर कलेक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सीएम ने दिए हटाने के निर्देश

सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा (Collector Ranbir Sharma) की बदतमीजी के वायरल वीडियो पर सीएम भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया. सीएम ने कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश जारी कर दिया है. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई भी काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये है पूरा मामला

सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा शनिवार को पुलिस बल के साथ लॉकडाउन का जायजा लेने निकले थे. जहां रास्ते में एक लड़का कहीं जाते दिखा. जिसके बाद कलेक्टर साहब ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ के दौरान कलेक्टर अपनी गाड़ी में बैठ रहे. पूछताछ के बाद युवक जाने लगा. इसी बीच कलेक्टर गाड़ी से बाहर निकले और युवक का मोबाइल मांगा फिर उसे जमीन पर पटक दिया. युवक कुछ समझ पाता इससे पहले कलेक्टर ने युवक को एक थप्पड़ लगा दिया. खुद तो युवक को थप्पड़ लगाया ही, पास में खड़े सुरक्षा बल के जवानों को भी युवक पर डंडे बरसाने के आदेश दे दिए. कलेक्टर के आदेश सुनते ही जवान भी युवक पर डंडे बरसाने लगे.

Last Updated : May 23, 2021, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.