सूरजपुरः जीवन रेखा कही जाने वाली चलता फिरता अस्पताल लाइफ लाइन एक्सप्रेस सूरजपुर पहुंच चुकी है. इस लाइफ लाइन एक्सप्रेस (life line express) में आंख, कान, किडनी, हृदय रोग जैसे कई गंभीर बीमारियों का इलाज स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की निगरानी में निःशुल्क किया जा रहा है. इसका आयोजन जिला प्रशासन (district administration) के द्वारा किया गया है. इसके निरीक्षण में केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह (Union Minister of State Renuka Singh) पहुंचीं.
उन्होंने कहा कि यह काफी सौभाग्य की बात है कि हमारे विश्रामपुर में चौथी बार बीमार लोगों की इलाज के लिए लाइफ लाइन एक्सप्रेस पहुंची. 26 के 14 तारीख से बीच करीब 10 हजार लोगों का स्वास्थय चेकअप हुआ. करीब 700-800 लोगों को सर्जरी का लाभ मिला है. लोग इलाज व्यवस्था से काफी संतुष्ट हैं.
कवर्धा हिंसा का पूरे छत्तीसगढ़ में विरोध, बिलासपुर में विहिप कार्यकर्ताओं को स्कूल में किया नजरबंद
26 को विश्रामपुर पहुंची थी एक्सप्रेस
26 सितंबर को यह चलता फिरता अस्पताल सूरजपुर के विश्रामपुर पहुंचा था. इस लाइफ लाइन एक्सप्रेस को लेकर जिला प्रशासन ने कई तैयारियां कर रखी हैं. मरीजों को घर से लाने और इलाज के बाद पहुंचाने की व्यवस्था, अस्पताल में रहने की व्यवस्था, खाना और शुद्ध पीने की पानी की व्यवस्था जैसी कई व्यवस्था गई है ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.