ETV Bharat / state

businessman suicide case :कारोबारी आत्महत्या केस में गिरफ्तारी, महादेव बुक की आईडी के नाम पर हुई थी ठगी - Mahadev Satta App

businessman suicide case :सूरजपुर के कारोबारी हंसराज अग्रवाल सुसाइड केस में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर हंसराज से पैसे ठगने और वापस मांगे जाने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.

businessman suicide case
कारोबारी आत्महत्या केस में गिरफ्तारी
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 1:21 PM IST

businessman suicide case सूरजपुर के कारोबारी हंसराज अग्रवाल ने चार दिन पहले होटल में सुसाइड किया था. जिसके बाद पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ.सुसाइड नोट में हंसराज ने 6 लोगों के नाम लिखे थे. परिजनों ने भी सुसाइड नोट में लिखे गए नामों के बारे में पुलिस को जानकारी दी. जिसमें ये बात सामने आई कि मृतक ने महादेव बुक की आईडी के लिए तेलीबांधा रायपुर निवासी दिलीप अंदानी, नवीन बत्रा को 70 लाख रुपए दिए थे. जो वो वापस नहीं कर रहा था. हंसराज ने जब अपने पैसे मांगे तो नवीन ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.

किन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी : वहीं अन्य आरोपी में अरुण सिंह, पूजा पाण्डेय, रवि अग्रवाल और लिल्ले से भी 25 लाख रुपए के लेन देन की बात सुसाइड नोट में लिखी गई थी. जिसमें सूरजपुर के लिल्ले ने पैसे मांगने पर हंसराज को जान से मारने की धमकी दी थी. इन नामों के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद पुलिस ने रायपुर निवासी दिलीप अंदानी और सूरजपुर की पूजा पांडे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है.

आठवीं की छात्रा ने पहाड़ पर किशोर के साथ लगाई फांसी
फैशन डिजाइनर युवती के सुसाइड केस में आरोपी गिरफ्तार
बेटी से बात करता देख पिता ने ही की थी छात्र की हत्या

'' कारोबारी की आत्महत्या के बाद मौके से सुसाइड नोट बरामद किया गया था.जिसमें पैसों के लेन देन का मामला लिखा था.सुसाइड नोट में छह लोगों के नाम थे.जिनके खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया.इस मामले में पुलिस ने विवेचना और जांच के बाद रायपुर निवासी दिलीप अंदानी और पूजा पाण्डेय जो कि प्राइवेट बैंक में काम करती थी,दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.'' लक्ष्मण सिंह, थाना प्रभारी सूरजपुर

शादी के 24 घंटे पहले किया था सुसाइड: वहीं इस पूरे मामले में आत्महत्या वाले दिन से ही पुलिस काफी सक्रिय दिखाई दे रही है. पुलिस का दावा है कि वो जल्द अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी. एसपी मधुलता सिंह के निर्देश पर जल्द ही पुलिस की टीम नई गिरफ्तारियां कर सकती है. आपको बता दें कि हंसराज अग्रवाल ने जिस दिन आत्महत्या की उसके एक दिन बाद ही उसकी शादी थी.जिसके कारण शादी वाले घर में मातम पसर गया.

businessman suicide case सूरजपुर के कारोबारी हंसराज अग्रवाल ने चार दिन पहले होटल में सुसाइड किया था. जिसके बाद पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ.सुसाइड नोट में हंसराज ने 6 लोगों के नाम लिखे थे. परिजनों ने भी सुसाइड नोट में लिखे गए नामों के बारे में पुलिस को जानकारी दी. जिसमें ये बात सामने आई कि मृतक ने महादेव बुक की आईडी के लिए तेलीबांधा रायपुर निवासी दिलीप अंदानी, नवीन बत्रा को 70 लाख रुपए दिए थे. जो वो वापस नहीं कर रहा था. हंसराज ने जब अपने पैसे मांगे तो नवीन ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.

किन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी : वहीं अन्य आरोपी में अरुण सिंह, पूजा पाण्डेय, रवि अग्रवाल और लिल्ले से भी 25 लाख रुपए के लेन देन की बात सुसाइड नोट में लिखी गई थी. जिसमें सूरजपुर के लिल्ले ने पैसे मांगने पर हंसराज को जान से मारने की धमकी दी थी. इन नामों के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद पुलिस ने रायपुर निवासी दिलीप अंदानी और सूरजपुर की पूजा पांडे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है.

आठवीं की छात्रा ने पहाड़ पर किशोर के साथ लगाई फांसी
फैशन डिजाइनर युवती के सुसाइड केस में आरोपी गिरफ्तार
बेटी से बात करता देख पिता ने ही की थी छात्र की हत्या

'' कारोबारी की आत्महत्या के बाद मौके से सुसाइड नोट बरामद किया गया था.जिसमें पैसों के लेन देन का मामला लिखा था.सुसाइड नोट में छह लोगों के नाम थे.जिनके खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया.इस मामले में पुलिस ने विवेचना और जांच के बाद रायपुर निवासी दिलीप अंदानी और पूजा पाण्डेय जो कि प्राइवेट बैंक में काम करती थी,दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.'' लक्ष्मण सिंह, थाना प्रभारी सूरजपुर

शादी के 24 घंटे पहले किया था सुसाइड: वहीं इस पूरे मामले में आत्महत्या वाले दिन से ही पुलिस काफी सक्रिय दिखाई दे रही है. पुलिस का दावा है कि वो जल्द अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी. एसपी मधुलता सिंह के निर्देश पर जल्द ही पुलिस की टीम नई गिरफ्तारियां कर सकती है. आपको बता दें कि हंसराज अग्रवाल ने जिस दिन आत्महत्या की उसके एक दिन बाद ही उसकी शादी थी.जिसके कारण शादी वाले घर में मातम पसर गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.