ETV Bharat / state

सूरजपुर : गौठानों में अव्यवस्था की वजह से दो मवेशियों की मौत - गौठान संचालक पर लापरवाही

सूरजपुर के खंडवा इलाके में गौठान में अव्यस्था की वजह से दो मवेशियों की मौत हो गई है. इस मामले में मवेशियों के मालिकों ने गौठान संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

गौंठानों में अव्यवस्था
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 9:40 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 10:19 PM IST

सूरजपुर : भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना कहे जाने वाली योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के तहत बने गौठानों में लगातार शिकायतें आ रही हैं. गौठानों में चारे की कमी और साफ सफाई का आभाव है. जिसके चलते कुछ दिनों पहले केशवनगर में दो मवेशी की मौत हो गई थी. वही ताजा मामला खंडवा का है जहा 2 मवेशियों की मौत हो गई है. मवेशियों की मौत के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है. मवेशियों के मालिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

गौंठानों में अव्यवस्था

गौठानों की अव्यवस्था की शिकायत ग्रामीण करते आए हैं, ग्रामीणों ने गौठान संचालकों पर ये भी आरोप लगाया है कि संचालक जबरन मवेशियों को गौठानों में चराने ले जाते है. जहा उनकी लापरवाही की वजह से मवेशी बीमार हो जाते हैं. बताया जा रहा है कि यूरिया के सेवन से 2 मवेशियों की मौत हुई है. और एक मवेशी गंभीर हालत में है. जिसके उपचार के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया गया था.

पढ़ें : किसानों के मुद्दे पर 5 नवंबर को सीएम की बड़ी बैठक, प्रदेश के सभी सांसद आमंत्रित

ग्रामीणों ने गौठानों में नियामित देखरेख न होने और चारा-पानी सही समय पर उपलब्ध न कराने का भी आरोप संचालकों पर लगाया है. इस पूरे मामले पर गौठान समिति के अध्यक्ष ने ग्रामीणों के आरोप को नाकारते हुए मवेशियों की उचित देखरेख करने की बात कही है.

सूरजपुर : भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना कहे जाने वाली योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के तहत बने गौठानों में लगातार शिकायतें आ रही हैं. गौठानों में चारे की कमी और साफ सफाई का आभाव है. जिसके चलते कुछ दिनों पहले केशवनगर में दो मवेशी की मौत हो गई थी. वही ताजा मामला खंडवा का है जहा 2 मवेशियों की मौत हो गई है. मवेशियों की मौत के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है. मवेशियों के मालिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

गौंठानों में अव्यवस्था

गौठानों की अव्यवस्था की शिकायत ग्रामीण करते आए हैं, ग्रामीणों ने गौठान संचालकों पर ये भी आरोप लगाया है कि संचालक जबरन मवेशियों को गौठानों में चराने ले जाते है. जहा उनकी लापरवाही की वजह से मवेशी बीमार हो जाते हैं. बताया जा रहा है कि यूरिया के सेवन से 2 मवेशियों की मौत हुई है. और एक मवेशी गंभीर हालत में है. जिसके उपचार के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया गया था.

पढ़ें : किसानों के मुद्दे पर 5 नवंबर को सीएम की बड़ी बैठक, प्रदेश के सभी सांसद आमंत्रित

ग्रामीणों ने गौठानों में नियामित देखरेख न होने और चारा-पानी सही समय पर उपलब्ध न कराने का भी आरोप संचालकों पर लगाया है. इस पूरे मामले पर गौठान समिति के अध्यक्ष ने ग्रामीणों के आरोप को नाकारते हुए मवेशियों की उचित देखरेख करने की बात कही है.

Intro:जिले में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा घुरवा बारी के तहत बने गोठानो मैं लगातार शिकायतें आ रही हैं कि कहीं साफ सफाई तो कहीं गौथानो में मवेशियों के लिए चारो की कमी है तो वही कुछ दिन पूर्व जिले के केशव नगर में कुछ दिन पूर्व दो मवेशी की मौत हो गई थी तो वही फिर सूरजपुर के प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम खंडवा में 2 मवेशियों की मौत हो गई हैBody:गोठानो के अव्यवस्था को लेकर ग्रामिण नाराज रहते है,,,जहां खङगंवा स्थित गोठान मे शुक्रवार को जहर के सेवन से दो मवेशी कि मौत हो गई और एक मवेशी गंभीर हालत मे है ,,,जहां ग्रामिणो का आरोप है कि गोठान संचालन समिति के मनमानी से गायो को नियमित देख रेख नही होती,,,जहां चारा भोजन पानी भी सही तरीके से उपलब्ध नही कराया जाता ,,,ऐसे मे समिति के द्वारा गांव के गायो को चराने के लिए गोठान मे जबरन ले जाया जाता है,,,जहां दो मवेशी कि मौत से मवेशी मालिक काफी परेशान है वही मुआवजा कि मांग करते नजर आए,,,तो दुसरी ओर गोठान संचालन समिति को लेकर ग्रामिणो मे रोष है,,,,जहां नरवा गरुवा घुरुवा और बाङी योजना पंचायत एवं ग्रामिण विकास विभाग का महत्वपुर्ण कार्यक्रम का योजना है ,,,ऐसे मे गोठानो मे बरतने वाली लापरवाही से ग्रामिण परेशान है,,,जहां खङगंवा गोठान मे गायो कि मौत के बाद तत्काल पशु चिकित्सक पहुंच गंभीर मवेशी कि इलाज मे जुट गए,,,,,तो दुसरी ओर गोठान समिति के अध्यक्ष ग्रामिणो के आरोप को नकारते हुए गायो कि उचित देख रेख करने का दावा करते नजर आए,,तो वही गायो कि मौत को हादसा बताया,,,,Conclusion:बहरहाल शासन कि महत्वाकांक्षी योजना गोठान मे आए दिन गायो कि मौत को लेकर ग्रामिणो का रोष आने वाले दिनो मे गोठान योजना को सवालिया निशानो के दायरे मे ना खङा कर दे,,,


बाईट-1-सुरेश,,,मवेशी मालिक
बाईट-2- चक्रधारी,,,उपसरंपच पति
बाईट-3- भंवनाथ सिंह,,,अध्यक्ष गोठान समिति,,,खङगंवा
Last Updated : Nov 3, 2019, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.