सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं अवैध धान भंडारण को लेकर प्रशासन सख्त रुख अपना रखा है, जिसकी वजह से व्यापारी और मिलर को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ व्यापारियों का कहना है कि 'अधिकारी उन्हें जबरन परेशान कर रहे हैं'.
बता दें कि प्रशासन सभी व्यापारियों और मिलर्स के गोदाम पर छापेमारी कर रही है, जिससे व्यापारी और मिलर परेशान हैं. व्यापारियों ने युवा महोत्सव में शामिल होने आए शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा.
उचित कार्रवाई ही होगी
वहीं कलेक्टर दीपक सोनी ने व्यापारियों को समझाइश दी और आश्वासन दिया कि व्यापारियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. बेवजह उन्हें परेशान नहीं किया जाएगा.
पढ़ें :धान माफिया पर बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ से ज्यादा का धान जब्त
ETV भारत ने जब कलेक्टर से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि 'उनकी कार्रवाई उचित है, क्योंकि मिलर और व्यापारी मध्य प्रदेश से धान लाकर अपने जिले में खपाने की फिराक में हैं. इससे शासन को लाखों का नुकसान उठाना पड़ सकता है.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
व्यापारियों का कहना है कि 'उनके धान अवैध नहीं है और उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है. अगर इसी तरह परेशान किया गया तो वे उग्र आंदोलन भी कर सकते हैं'.