ETV Bharat / state

सूरजपुर: चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार, 19 लाख नकद बरामद

सूरजपुर में पिछले कुछ दिनों में लगातार हो रही चोरियों के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 20 लाख का माल बरामद हुआ है.

Thief arrested with Cash, सूरजपुर में चोरी की घटना
19 लाख नकद बरामद
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 4:12 PM IST

सूरजपुर: शहर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. पुलिस भी तेजी से कार्रवाई कर रही है. पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सूरजपुर में पिछले कुछ दिनों में लगातार हो रही चोरियों के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 19 लाख 54 हजार रुपये नकद के साथ चारी में उपयोग किए औजार बरामद हुए हैं. इसके अलावा चोरी का माल भी बरामद किया गया है.

चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार

पिछले कुछ दिनों में सूरजपुर मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानों में चोरी की घटनाएं हुई थी. पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे थे. जिला मुख्यालय में लगातार हो रही चोरी की वारदात को एसपी सूरजपुर ने भी गंभीरता से लिया. घटनाओं की जांच के लिए 8 टीमों का गठन किया गया. सभी टीम अलग-अलग एंगल से आरोपियों की तलाश कर रही थी.

कटघोरा : NTPC डैम से फ्लाई ऐश ईंट की चोरी

जांच के बाद मिला सुराग

जांच के दौरान कई संदिग्धों से पुलिस ने पूछताछ की थी. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी थी. 16 मार्च को अस्पताल कालोनी में थोक गल्ला व्यवसाई के दूकान में ताला तोड़कर लगभग 20 लाख की चोरी हुई. जिसमे सीसीटीवी फुटेज में चोर दिख रहा था. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच दोबारा नए सिरे से शुरू की. आरोपी रामनाथ गोड से पुछताछ की गई. उसने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात मान लिया.

आरोपी को भेजा गया जेल

पुलिस ने आरोपी के घर के पास एक पेड़ के निचे छुपाकर रखे गए 19 लाख 54 हजार रुपये के साथ ही अन्य दुकानों से चुराया गया राशन भी बरामद किया है. एसपी सूरजपुर ने बताया की आरोपी रामनाथ आदतन चोर है. आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. साथ ही आरोपी नशे का आदी भी है. अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए वो चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सूरजपुर: शहर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. पुलिस भी तेजी से कार्रवाई कर रही है. पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सूरजपुर में पिछले कुछ दिनों में लगातार हो रही चोरियों के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 19 लाख 54 हजार रुपये नकद के साथ चारी में उपयोग किए औजार बरामद हुए हैं. इसके अलावा चोरी का माल भी बरामद किया गया है.

चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार

पिछले कुछ दिनों में सूरजपुर मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानों में चोरी की घटनाएं हुई थी. पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे थे. जिला मुख्यालय में लगातार हो रही चोरी की वारदात को एसपी सूरजपुर ने भी गंभीरता से लिया. घटनाओं की जांच के लिए 8 टीमों का गठन किया गया. सभी टीम अलग-अलग एंगल से आरोपियों की तलाश कर रही थी.

कटघोरा : NTPC डैम से फ्लाई ऐश ईंट की चोरी

जांच के बाद मिला सुराग

जांच के दौरान कई संदिग्धों से पुलिस ने पूछताछ की थी. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी थी. 16 मार्च को अस्पताल कालोनी में थोक गल्ला व्यवसाई के दूकान में ताला तोड़कर लगभग 20 लाख की चोरी हुई. जिसमे सीसीटीवी फुटेज में चोर दिख रहा था. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच दोबारा नए सिरे से शुरू की. आरोपी रामनाथ गोड से पुछताछ की गई. उसने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात मान लिया.

आरोपी को भेजा गया जेल

पुलिस ने आरोपी के घर के पास एक पेड़ के निचे छुपाकर रखे गए 19 लाख 54 हजार रुपये के साथ ही अन्य दुकानों से चुराया गया राशन भी बरामद किया है. एसपी सूरजपुर ने बताया की आरोपी रामनाथ आदतन चोर है. आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. साथ ही आरोपी नशे का आदी भी है. अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए वो चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Last Updated : Mar 18, 2021, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.