सूरजपुर: कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 6 बाइक बरामद किए हैं. मामले में 2 शातिर चोर और चोरी के बाइक खरीदने वाले एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एसपी राजेश कुकरेजा ने बताया कि ग्राम लाची निवासी बंधन सिंह नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 6 बाइक बरामद की गई है. मामले में पुलिस ने शातिर चोर बंधन सिंह के साथ चोरी की बाइक खरीदने वाले संतोष राम को भी गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी को निर्विरोध जीताने तहसीलदार पर लगे आरोप, कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश
कई आपराधिक गतिविधि में आरोपी था शामिल
बंधन सिंह आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है. इससे पहले भी बाइक चोरी और हत्या के आरोप में वह जेल जा चुका है.