सूरजपुर: 1 मार्च से कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने इसकी रोकथाम के लिए जिले में एक अभियान की शुरूआत की है. मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है. जिले के बॉर्डर और रेलवे स्टेशन में भी दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कोविड टेस्ट जरूरी किया गया है.
प्रशासन ने किया लोगों को जागरूक
जिला प्रशासन जहां लोगों को कोरोना के लिए जागरूक कर रहा है. वहीं अब मास्क चेकिंग अभियान भी चला रहा है. लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
धमतरी: नवोदय विद्यालय के 11 छात्र कोरोना संक्रमित
कोविड-19 के वेक्सीनेशन के शुरू होने के बाद लोगो में कोरोना डर खत्म होता दिख रहा है. ऐसे में फिर से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका से प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया.
CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ के इन 4 जिलों में बुधवार को कोरोना का नया केस नहीं
सोशल डिस्टेंस का रखना होगा ध्यान
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. लोगों को अब भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. वहीं जिले के बॉर्डर और रेलवे स्टेशन में भी दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कोविड टेस्ट जरूरी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड-19 के नियमों के पालन की अपील की है.