सूरजपुर: कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे विश्व में फैला हुआ है. भारत में भी इसका ग्राफ बढ़ रहा है. इसी बीच सड़कों पर तैनात पुलिस लोगों को लॉकडाउन के प्रति जागरूक करने में जुटी है. कोरोना वायरस को लेकर पुलिस-प्रशासन काफी अलर्ट है. पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी प्रतापपुर क्षेत्र में भी देखी जा रही है.
पुलिस के जवान कड़ी धूप में खड़े रहकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. पुलिस लोगों को घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने की समझाइश दे रही है. पुलिस-प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर रख रहा है.
पुलिस को कार्रवाई के निर्देश
SDOP राकेश पाटनवार ने बताया कि अधिकारियों की ओर से पुलिस को समय-समय पर निर्देश दिया जा रहा है. पुलिस को नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है. सभी को नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.