सूरजपुर: जिले के पंडोपारा प्राथमिक स्कूल के प्रधानपाठक पिछले तीन दिनों से रहस्यमयी तरीके से लापता है. लापता प्रधानपाठक की बाइक और सुसाइड नोट जंगल से बरामद हुआ है.
प्रधानपाठक उपेन्द्र गुप्ता बुधवार शाम से ही घर से लापता हैं. आखिरी बार परिजन से फोन में बातचीत के दौरान वो परेशान थे, जिसके बाद परिजन ने प्रतापपुर थाने में इसकी सूचना दी थी. गुरुवार शाम पंडोपारा जंगल में प्रधानपाठक कि बाइक और सुसाइड नोट मिला था. साथ ही बाइक के पास मिले एक बैग में रस्सी और जहर की बोतल भी मिली है.
सुसाईड नोट से हुआ खुलासा
परिजन किसी अनहोनी को लेकर काफी परेशान हैं. लेकिन पुलिस पूरे मामले में गंभीर नजर नहीं आ रही. सुसाइड नोट में प्रधानपाठक ने अपनी पत्नी, पत्नी के प्रेमी के साथ ही उसके रिश्तेदारों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सभी को जेल भेजने कि बात भी लिखी है.
पढ़े:सिमी का फरार आतंकी अजहरुद्दीन उर्फ अजहर हैदराबाद से गिरफ्तार, रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
ASP ने जांच का दिया आश्वासन
सुसाइड नोट के मुताबिक प्रधानपाठक की पत्नी का प्रेमी और उसके रिश्तेदार आए दिन प्रधानपाठक से मारपीट किया करते थे. वो झूठे मामले में फंसाकर पिछले दस साल उसे से प्रताड़ित भी कर रहे थे. ऐसे में ASP ने प्रधानपाठक की जल्द ही पतासाजी करने की बात कर मामले की जांच में जुटे होने का दावा किया है.