सूरजपुर: जिले के हरिहरपुर गांव के चैनपुरपारा में रहने वाले संतोष सिंह ने 27 अगस्त को घरेलू विवाद को लेकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और फरार हो गया था, जिसे सूरजपुर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.
कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या
पुलिस के मुताबिक हरिहरपुर गांव में रहने वाले रनसाय चेरवा ने चंदौरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि चैनपुरपारा में रहने वाले संतोष सिंह का पत्नी से घरेलू कामकाज की छोटी-छोटी बात को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था. 26 अगस्त को भी आरोपी का उसकी पत्नी के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने 27 अगस्त की सुबह अपनी पत्नी कृष्णा कुमारी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. रिपोर्ट पर संतोष सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी. मामले की सूचना पर सूरजपुर पुलिस अधीक्षक ने चंदौराथाना प्रभारी राजेश कुकरेजा को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए.
आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर और एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार के मार्गदर्शन में थाना चंदौरा की पुलिस टीम ने हरिहरपुर चैनपुरपारा के रहने वाले आरोपी संतोष सिंह को गिरफ्तार किया. साथ ही उससे सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार कर लिया है.
पढ़ें: राजनांदगांव: खाने को लेकर हुआ विवाद, बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
घरेलू कामकाज को लेकर आए दिन होता था विवाद
पुलिस के मुताबिक घरेलू कामकाज की छोटी-मोटी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच हमेशा लड़ाई-झगड़ा होता रहता था, जिससे तंग आकर आरोपी ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर हत्या में उपयोग किए गए कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चंदौरा बाजीलाल सिंह, चौकी प्रभारी रेवटी केपी चौहान, एएसआई राम सिंह, प्रधान आरक्षक रविशंकर चौबे, आरक्षक मनमोहन विश्वकर्मा, रामप्यारे पैंकरा, अखिलेश दुबे, सैनिक प्रताप सिंह और धनेश्वर सिंह शामिल रहे.
पढ़ें: कोरबा: महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पूर्व पति और उसके दोस्त पर किया जानलेवा हमला
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे घरेलू हिंसा के केस
छत्तीसगढ़ में लगातार घरेलू हिंसा और हत्या के मामलों बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना काल में किए गए लॉकडाउन के दौरान भी हत्या और घरेलू हिंसा के कई केस सामने आए है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने इन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाए. साथ ही कई तरह के जागरुकता अभियान चला रहे हैं.