ETV Bharat / state

Unique wedding in Surajpur : सूरजपुर में गुड्डे गुड़िया की अनोखी शादी, गांव वाले बने बाराती ! - गुड्डे गुड़िया की अनोखी शादी

सूरजपुर के रामपुर में गुड्डे गुड़िया की अनोखी शादी रचायी गई. इस शादी में पूरा गांव शामिल हुआ. इस शादी का आयोजन बच्चों ने किया, जिसमें गांव के बड़े बुजुर्गों ने भी हिस्सा लिया.

Surajpur Gudde Gudiya Wedding
सूरजपुर में गुड्डे गुड़िया की शादी
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 4:17 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 7:25 PM IST

एक विवाह ऐसा भी !

सूरजपुर: जिले के रामपुर गांव में छोटे बच्चों ने रस्मों रिवाज के साथ को गुड्डे गुड़िया की अनोखी शादी रचाई. इस शादी में बच्चों के साथ पूरा गांव शामिल हुआ. धूमधाम से गुड्डे गुड़िया की शादी रचायी गई. शादी में बच्चों ने गांव वालों से चंदे के रूप में आर्थिक मदद ली. सभी रस्मों को निभाते हुए गुड्डे गुड़िया की अनोखी शादी रचाई गई. गांव के बड़े लोग भी इस शादी न सिर्फ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए बल्कि आर्थिक मदद भी की.

ऐसे की जाती है गुड्डे-गुड़िया की शादी : इस शादी में मंडप बनता है, लोग नाचते गाते हैं, सभी रस्मों को निभाया जाता है. बाकायदा पूरे गांव को इस शादी में न्यौता दिया जाता है. लोग डीजे की धुन पर अन्य शादियों की तरह नाचते गाते है. फिर विधि विधान से गुड्डे गुड़िया की अनोखी शादी संपन्न की जाती है.

ऐसे हुई इस शादी की शुरुआत: लगभग 3 साल पहले गांव के बच्चों ने कुछ लोगों से चंदा लेकर गुड्डे गुड़िया की शादी पूरे रीति रिवाज से की थी. बच्चों के इंतजाम और शादी में निभाये जाने वाले सभी पुरानी रस्मों को देख लोगों ने इस शादी को परम्परा ही बना लिया. जिसका एक मकसद ये भी है कि लोग इस शादी के माध्यम से पुरानी रीति रिवाजों को याद रखें.

पूरे गांव को दिया जाता है न्यौता: रामपुर गांव में गुड्डे गुड़िया की इस शादी में पूरे गांव को न्यौता दिया जाता है. बड़े स्तर पर गांव के लोग मिलकर आयोजन करते हैं. गीत गाया जाता है, लोग डीजे की धुन पर नाचते हैं. फिर जैसे आम शादी होती है ठीक वैसे ही इस शादी को भी संपन्न कराया जाता है.

यह भी पढ़ें: prem kutir in surajpur : सूरजपुर में समाज ने पेश की मिसाल, दिव्यांग दंपति को मिला प्रेम कुटीर

गांव के लोग भी करते हैं सहयोग: इस शादी में गांव के लोग बच्चों का आर्थिक सहयोग करते हैं. गांव के लोगों का मानना है कि जिस तरह इस शादी में हर रश्म बच्चे निभाते हैं, ये एक जरिया है कि आगे की पीढ़ी पुराने रस्मों को याद रखें. इसलिए हमने इस शादी को हर वर्ष ऐसे ही करने की ठान ली है. इस शादी के माध्यम से बच्चे अपनी संस्कृति को समझ पाएंगे.

सुर्खियां बटोर रही ये खास शादी: रामपुर गांव के आस पास के क्षेत्र में ये शादी सुर्खियां बटोर रही है. लोग इस शादी की तारीफ कर रहे हैं.

एक विवाह ऐसा भी !

सूरजपुर: जिले के रामपुर गांव में छोटे बच्चों ने रस्मों रिवाज के साथ को गुड्डे गुड़िया की अनोखी शादी रचाई. इस शादी में बच्चों के साथ पूरा गांव शामिल हुआ. धूमधाम से गुड्डे गुड़िया की शादी रचायी गई. शादी में बच्चों ने गांव वालों से चंदे के रूप में आर्थिक मदद ली. सभी रस्मों को निभाते हुए गुड्डे गुड़िया की अनोखी शादी रचाई गई. गांव के बड़े लोग भी इस शादी न सिर्फ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए बल्कि आर्थिक मदद भी की.

ऐसे की जाती है गुड्डे-गुड़िया की शादी : इस शादी में मंडप बनता है, लोग नाचते गाते हैं, सभी रस्मों को निभाया जाता है. बाकायदा पूरे गांव को इस शादी में न्यौता दिया जाता है. लोग डीजे की धुन पर अन्य शादियों की तरह नाचते गाते है. फिर विधि विधान से गुड्डे गुड़िया की अनोखी शादी संपन्न की जाती है.

ऐसे हुई इस शादी की शुरुआत: लगभग 3 साल पहले गांव के बच्चों ने कुछ लोगों से चंदा लेकर गुड्डे गुड़िया की शादी पूरे रीति रिवाज से की थी. बच्चों के इंतजाम और शादी में निभाये जाने वाले सभी पुरानी रस्मों को देख लोगों ने इस शादी को परम्परा ही बना लिया. जिसका एक मकसद ये भी है कि लोग इस शादी के माध्यम से पुरानी रीति रिवाजों को याद रखें.

पूरे गांव को दिया जाता है न्यौता: रामपुर गांव में गुड्डे गुड़िया की इस शादी में पूरे गांव को न्यौता दिया जाता है. बड़े स्तर पर गांव के लोग मिलकर आयोजन करते हैं. गीत गाया जाता है, लोग डीजे की धुन पर नाचते हैं. फिर जैसे आम शादी होती है ठीक वैसे ही इस शादी को भी संपन्न कराया जाता है.

यह भी पढ़ें: prem kutir in surajpur : सूरजपुर में समाज ने पेश की मिसाल, दिव्यांग दंपति को मिला प्रेम कुटीर

गांव के लोग भी करते हैं सहयोग: इस शादी में गांव के लोग बच्चों का आर्थिक सहयोग करते हैं. गांव के लोगों का मानना है कि जिस तरह इस शादी में हर रश्म बच्चे निभाते हैं, ये एक जरिया है कि आगे की पीढ़ी पुराने रस्मों को याद रखें. इसलिए हमने इस शादी को हर वर्ष ऐसे ही करने की ठान ली है. इस शादी के माध्यम से बच्चे अपनी संस्कृति को समझ पाएंगे.

सुर्खियां बटोर रही ये खास शादी: रामपुर गांव के आस पास के क्षेत्र में ये शादी सुर्खियां बटोर रही है. लोग इस शादी की तारीफ कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 20, 2023, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.