सूरजपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण का मतदान आज हो रहा है. लोग सुबह से मतदान करने के लिए लम्बी कतार में लगकर अपनी बारी का इंतेजार कर रहे हैं. इस बीच प्रेमनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक खेलसाय सिंह भी वोटिंग करने मतदान केंद्र पहुंचे. खेलसाय सिंह के साथ उनका परिवार के सदस्यों ने भी मतदान किया.
खेलसाय सिंह ने किया मतदान: प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी खेलसाय सिंह अपने पत्नी के साथ अपने गृह ग्राम शिवपुर पहुंचे. जहां मौजूद पोलिंग बूथ 162 में उन्होंने और उनकी पत्नि ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील किया. इस दौरान अपनी जीत के साथ राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा खेलसाय सिंह करते दिखे.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जारी है. सूरजपुर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों भटगांव, प्रेम नगर और प्रतापपुर में वोटिंग किया जा रहा है. सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी भी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी. बाकी सभी 69 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. 7 नवंबर को पहले चरण के चुनाव के तहत 20 सीटों पर वोटिंग हुई थी. वहीं 3 दिसंबर को सभी सीटों में वोटों की गिनती की जाएगी.