ETV Bharat / state

कोरोना के तीसरी लहर से बचाव की तैयारी में जुटा सूरजपुर जिला प्रशासन

सूरजपुर जिला प्रशासन कोरोना के तीसरी लहर (Third wave of corona) से बचाव को लेकर तैयारियों में जुट गया है. कलेक्टर गौरव कुमार सिंह (Collector Gaurav Kumar Singh) ने बताया कि विशेषज्ञों के अनुसार देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

Collector Gaurav Kumar Singh
कलेक्टर गौरव कुमार सिंह
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 6:57 PM IST

सूरजपुरः जिले में कोरोना के तीसरी लहर (Third wave of corona) से बचाव को लेकर तैयारियां की जा रही है. जिला प्रशासन संभावित तीसरी लहर को लेकर भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. कलेक्टर गौरव कुमार सिंह (Collector Gaurav Kumar Singh) ने बताया कि विशेषज्ञों (experts) के अनुसार देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि कोरोना के दूसरी लहर ने सूरजपुर में जमकर तबाही मचाई है. इस दौरान हजारों लोग संक्रमित हुए और सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. अब संभावित तीसरी लहर में ऐसी स्थिति ना हो, इसके लिए अभी से ही जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

तैयारियों की जानकारी देते कलेक्टर गौरव कुमार सिंह

कलेक्टर ने दी तैयारियों की जानकारी

कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि तीसरी लहर में कोरोना (corona) बच्चों को प्रभावित कर सकती है, इसको देखते हुए तैयारियां की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले को 5 भागों में बांटा गया है, पहला दवा, दूसरा भौतिक संरचना, तीसरा ट्रेनिंग, चौथा प्रसार और पांचवा नर्स और डॉक्टरों की तैनाती के रूप में की जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने अभी से 5 डॉक्टरों की टीम को नियुक्त कर दिया है, जो इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. इसके साथ ही बड़े शहरों के चाइल्ड स्पेशलिस्ट (child specialist) से संपर्क किया जा रहा है. जो लगातार इस टीम को गाइड कर रहे हैं. वहीं नर्स और डॉक्टरों के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है, ताकि अगर तीसरी लहर आती है तो उसे आसानी से निपटा जा सके. इसके साथ ही दवा और वेंटिलेटर जैसी तमाम सुविधाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है.

रायपुर के हॉस्पिटल्स में कोरोना पेशेंट के लिए 690 ICU बेड खाली

कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का अपील

इस दौरान कलेक्टर गौरव कुमार ने आम लोगों और व्यापारियों से अपील (Appeal) भी की है. उन्होंने कहा है कि करीब दो महीने बाद जिले में जारी लॉकडाउन में छूट दी गई है. इस दौरान लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की है. ताकि कोरोना संक्रमण (corona infection) को रोका जा सके. उन्हेंने कहा कि सावधानी से ही कोरोना से बचा जा सकता है.

सूरजपुरः जिले में कोरोना के तीसरी लहर (Third wave of corona) से बचाव को लेकर तैयारियां की जा रही है. जिला प्रशासन संभावित तीसरी लहर को लेकर भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. कलेक्टर गौरव कुमार सिंह (Collector Gaurav Kumar Singh) ने बताया कि विशेषज्ञों (experts) के अनुसार देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि कोरोना के दूसरी लहर ने सूरजपुर में जमकर तबाही मचाई है. इस दौरान हजारों लोग संक्रमित हुए और सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. अब संभावित तीसरी लहर में ऐसी स्थिति ना हो, इसके लिए अभी से ही जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

तैयारियों की जानकारी देते कलेक्टर गौरव कुमार सिंह

कलेक्टर ने दी तैयारियों की जानकारी

कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि तीसरी लहर में कोरोना (corona) बच्चों को प्रभावित कर सकती है, इसको देखते हुए तैयारियां की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले को 5 भागों में बांटा गया है, पहला दवा, दूसरा भौतिक संरचना, तीसरा ट्रेनिंग, चौथा प्रसार और पांचवा नर्स और डॉक्टरों की तैनाती के रूप में की जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने अभी से 5 डॉक्टरों की टीम को नियुक्त कर दिया है, जो इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. इसके साथ ही बड़े शहरों के चाइल्ड स्पेशलिस्ट (child specialist) से संपर्क किया जा रहा है. जो लगातार इस टीम को गाइड कर रहे हैं. वहीं नर्स और डॉक्टरों के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है, ताकि अगर तीसरी लहर आती है तो उसे आसानी से निपटा जा सके. इसके साथ ही दवा और वेंटिलेटर जैसी तमाम सुविधाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है.

रायपुर के हॉस्पिटल्स में कोरोना पेशेंट के लिए 690 ICU बेड खाली

कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का अपील

इस दौरान कलेक्टर गौरव कुमार ने आम लोगों और व्यापारियों से अपील (Appeal) भी की है. उन्होंने कहा है कि करीब दो महीने बाद जिले में जारी लॉकडाउन में छूट दी गई है. इस दौरान लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की है. ताकि कोरोना संक्रमण (corona infection) को रोका जा सके. उन्हेंने कहा कि सावधानी से ही कोरोना से बचा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.