सूरजपुर: जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन में रखा है. जिले में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. कलेक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए जिलेवासियों से सावधान और सतर्कता के साथ घर पर रहने की अपील की है.
कोरोना गाइडलाइन फॉलो करने की जिलेवासियों से की अपील
कलेक्टर रणवीर शर्मा ने खुद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा है. उन्होंने सभी जिलेवासियों को कोरोना गाइडलाइन का ईमानदारी से पालन करने की सलाह दी. उन्होंने प्रशासनिक, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग को खुद की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अच्छा काम करते हुए कोरोना महामारी से जीतने की शुभकामनाएं दी हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कलेक्टर में कोरोना के हल्के के लक्षण पाए गए हैं.
जागरूकता भी रेवेन्यू भी: मास्क नहीं लगाने वालों से अब तक 10 लाख रुपये की वसूली
जिले में कोरोना के आंकड़े
सूरजपुर जिले में बीते 24 घंटे में 268 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिले में 2,049 मरीज एक्टिव हैं. सूरजपुर में अब तक 11,057 मरीजों में से 8,947 मरीज ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार, अब तक कुल 61 कोरोना संक्रमितों की जान जा चुकी है.
कोविड के HERO: अपना काम बंद हुआ तो दुर्ग के लिए दूत बने प्रवीण, कहा- पैसा नहीं पुण्य कमा रहे
प्रदेशभर में कोरोना के चिंताजनक हालात
छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. मंगलवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और 15,625 नए मरीज मिले हैं. मंगलवार को एक्टिव केस की संख्या 1,25,688 पहुंच गई.
प्रदेश में 15,830 लोग मंगलवार को हुए डिस्चार्ज
पिछले 1 महीने से लगातार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जहां एक तरफ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, वहीं अच्छी बात यह है कि कोरोना जैसी महामारी से ठीक होकर अब बड़ी संख्या में लोग घर जा रहे हैं. मंगलवार को प्रदेशभर में 15,830 लोग कोरोना बीमारी से ठीक होकर घर पहुंचे हैं.