सूरजपुर: 17 नवंबर को सूरजपुर के तीन विधानसभा सीटों प्रेमनगर, भटगांव और प्रतापपुर सीट के लिए मतदान होगा. तीनों सीटों पर इस बार कुल 42 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में हैं. प्रेमनगर सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है, पर इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने यहां से अपना प्रत्याशी मैदान में उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय करने की कोशिश जरूर की है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल ये दावा कर रही है कि गोंगपा के मैदान में आने से उनको कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
गोंगपा बिगाड़ेगी खेल ?: सूरजपुर विधानसभा में तीनों सीटों पर मुख्य रुप से कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला है, पर इस बार हार और जीत के फासले को प्रेमनगर सीट पर गोंगपा के समर्थक कम कर सकते हैं. गोंगपा ने इस सीट के लिए ताबड़तोड़ तरीके से अपना प्रचार भी शुरु कर दिया है. प्रतापपुर सीट पर कांग्रेस ने पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह का टिकट काट राजकुमारी मरावी को मौका दिया है. बीजेपी की ओर से राजकुमारी मरावी के खिलाफ शकुंतला पोर्ते मैदान में हैं. भटगांव से इस बार कांग्रेस और बीजेपी के अलावा 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा 15 प्रत्याशियों के मैदान में होने से दोनों ही मुख्य पार्टियों का वोट बंटता नजर आ रहा है.
क्या कहता है पुराना ट्रेंड: सूरजपुर की तीनों विधानसभा सीटों पर कांटे का मुकाबला है. गोंगपा जरूर प्रेमनगर सीट पर अपना जोर दिखा रही है पर लड़ाई मुख्य रुप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही रहने वाला है. निर्दलीय प्रत्याशी जरूर थोड़ा बहुत दोनों दलों का सियासी गणित वोटों के आधार पर बिगाड़ सकते हैं पर इन तीनों सीटों के पुराने सियासी ट्रेंड को देखें तो मुकाबला इस बार भी कांग्रेस बनाम बीजेपी ही रहने वाला है.