सरगुजा : एनएसयूआई सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य भगत अपने गृह जिले के दौरे पर हैं. आदित्य प्रदेश के मंत्री अमरजीत भगत के पुत्र हैं और वर्तमान में उन्हें कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. जिसके बाद सरगुज़ा दौरे में आदित्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इस दौरान स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब दिये और छात्र हित में एनएसयूआई के आगामी कदमों की जानकारी दी है.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सवाल पर उन्होंने कहा की नई शिक्षा नीति में अच्छी चीजों का स्वागत है, लेकिन जो गलतियां हैं एनएसयूआई लगातार उनका विरोध कर रही है. जैसे भर्ती परीक्षा शुल्क लेने के बाद परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाना और छात्रों की फीस वापस नहीं करना एक बड़ी गलती है, इसके लिये नियमों में सुधार की जरूरत है.
कोरोना वैक्सीन की मांग को लेकर NSUI का 'मोदी टीका दो' अभियान
सवाल: प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने की बात की गई है, लेकिन जिले में कौशल विकास जैसे प्रशिक्षण बंद होने की कगार पर है.
जवाब: इस सवाल के जवाब पर आदित्य भगत ने कहा की सरकार हमेशा तकनीकी शिक्षा के पक्ष में है, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल उसकी शुरुआत मानी जा सकती है भविष्य में और भी कार्यक्रम सामने आएंगे.
सवाल: संत गहिरा गुरु विवि में लंबे समय से कुलपति की नियुक्ति नहीं हो पाई है इस पर क्या कहेंगे ?
जवाब: यह शासन का काम है शासन ऐसे फैसले विवि के हित में लेता है.
सवाल: छत्तीसगढ़ में प्राथमिक और माध्यमिक शाला स्तर से ही संगीत शिक्षा पर क्यों ध्यान नहीं दिया जाता, जबकी छत्तीसगढ़ के हर काम मे संगीत मौजूद है खुद खैरागढ़ छत्तीसगढ़ में हैं?
जवाब: इस सवाल पर उन्होंने कहा की मनोरंजन, और संगीत बेहद जरूरी है इसके लिये पहल होनी चाहिए एनएसयूआई भी भविष्य में इस दिशा में मांग करेगा.