ETV Bharat / state

सूरजपुर: बाघ और तेंदुए की 26 लाख की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार - सूरजपुर में तस्कर गिरफ्तार

Smuggler arrests in Surajpur वन्य प्राणियों की खाल तस्करी करते हुये 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. जबकि 4 फरार है. जब्त खाल की कीमत 26 लाख रुपये बताई जा रीह है. जबलपुर और सूरजपुर वन विभाग की टीम ने ज्वाइंट कार्रवाई की है.smugglers with tiger and leopard skin

tiger and leopard skin arrests in surajpur
बाघ और तेंदुए की खाल बरामद
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 7:34 AM IST

Updated : Oct 18, 2022, 1:25 PM IST

सूरजपुर: बाघ और तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में घूम रहे 6 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. 15 अक्टूबर को उपवनमण्डल ओड़गी के वनपरिक्षेत्र बिहारपुर क्षेत्र में मुखबिर से बाघ की खाल की बिक्री की सूचना मिली थी. जबलपुर और सूरजपुर वन विभाग टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 26 लाख की खाल के साथ आरोपियों को पकड़ा है. हालांकि 4 आरोपी फरार हो गए है. smugglers with tiger and leopard skin

बाघ और तेंदुए की खाल बरामद

खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार: सूरजपुर के वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बाघ और तेंदुए की खाल को बेचने के फिराक में हैं. इधर मध्यप्रदेश के जबलपुर की टीम भी इन्हीं तस्करों को पकड़ने के लिए मध्यप्रदेश से सूरजपुर पहुंची थी. जानकारी मिलने के बाद दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तस्करों के लिए जाल बिछाया और अपने कर्मचारी को ग्राहक बनाकर तस्करों के पास भेजा. इन दोनों के बीच 26 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था, जब आरोपी खाल बेचने के लिए मौके पर पहुंचे तो दोनों टीमों ने घेराबंदी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

बाघ और तेंदुए की खाल बेचने के फिराक में मध्यप्रदेश सीमा पर पकड़ाए तस्कर

तस्करी का मुख्य आरोपी फरार: उनके पास से एक बाघ और एक तेंदुए की खाल जब्त की गई. हालांकि इसी दौरान मुख्य आरोपी सहित चार आरोपी भागने में सफल रहे, जिनके तलाश में वन विभाग लगा हुआ है. मुख्य आरोपी के फरार होने की वजह से अभी तक वन विभाग को इसकी जानकारी नहीं हो पाई है कि आखिर इन तस्करों के पास बाघ और चीते की खाल कहां से आई थी. फिलहाल वन विभाग ने इन सभी छह आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सूरजपुर: बाघ और तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में घूम रहे 6 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. 15 अक्टूबर को उपवनमण्डल ओड़गी के वनपरिक्षेत्र बिहारपुर क्षेत्र में मुखबिर से बाघ की खाल की बिक्री की सूचना मिली थी. जबलपुर और सूरजपुर वन विभाग टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 26 लाख की खाल के साथ आरोपियों को पकड़ा है. हालांकि 4 आरोपी फरार हो गए है. smugglers with tiger and leopard skin

बाघ और तेंदुए की खाल बरामद

खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार: सूरजपुर के वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बाघ और तेंदुए की खाल को बेचने के फिराक में हैं. इधर मध्यप्रदेश के जबलपुर की टीम भी इन्हीं तस्करों को पकड़ने के लिए मध्यप्रदेश से सूरजपुर पहुंची थी. जानकारी मिलने के बाद दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तस्करों के लिए जाल बिछाया और अपने कर्मचारी को ग्राहक बनाकर तस्करों के पास भेजा. इन दोनों के बीच 26 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था, जब आरोपी खाल बेचने के लिए मौके पर पहुंचे तो दोनों टीमों ने घेराबंदी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

बाघ और तेंदुए की खाल बेचने के फिराक में मध्यप्रदेश सीमा पर पकड़ाए तस्कर

तस्करी का मुख्य आरोपी फरार: उनके पास से एक बाघ और एक तेंदुए की खाल जब्त की गई. हालांकि इसी दौरान मुख्य आरोपी सहित चार आरोपी भागने में सफल रहे, जिनके तलाश में वन विभाग लगा हुआ है. मुख्य आरोपी के फरार होने की वजह से अभी तक वन विभाग को इसकी जानकारी नहीं हो पाई है कि आखिर इन तस्करों के पास बाघ और चीते की खाल कहां से आई थी. फिलहाल वन विभाग ने इन सभी छह आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Last Updated : Oct 18, 2022, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.