ETV Bharat / state

नया साल 2021: पर्यटन स्थल में कैसे होंगे सुरक्षा का इंतजाम

नए साल की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में इसे सेलिब्रेट करने के लिए लोगों ने अपने-अपने मनपसंद पर्यटन स्ठल का चुनाव कर लिया है. लेकिन सूरजपुर के पर्यटन स्थलों पर पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं. ऐसे में हादसों का खतरा बना हुआ है, हालांकि एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने की बात कही है.

Security arrangements in tourist place
पर्यटन स्थल
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 2:34 PM IST

सूरजपुर: नए साल की शुरुआत होने वाली है. बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने पर्यटन स्थलों पर जाते हैं. ऐसे में हादसों का खतरा बना रहता है. हर साल पिकनिक स्पॉट और टूरिस्ट प्लेसेज पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहता है, लेकिन इस साल ऐसा नजर नहीं आ रहा है. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. अब 2020 जबकि कल खत्म हो जाएगा, तो ये इंतजाम कब किए जाएंगे, इसका जवाब तो प्रशासन के पास ही है.

पर्यटन स्थल में सुरक्षा के इंतजाम

2020 का अंत होने वाला है. लोग खुशी के साथ नए साल की शुरुआत करने जा रहे हैं. जिले के पिकनिक स्पॉट पर हर साल बड़ी संख्या में सैलानी प्रकृति के बीच नए साल का जश्न मनाने आते हैं. मौज-मस्ती में कई बार बड़ी दुर्घटनाएं घट जाती हैं. ऐसे में प्रशासन सुरक्षा के कड़े इंतजाम करती है, ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी न हो. लेकिन कोरोना के कारण इस साल प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के कोई इंतजाम नहीं किए हैं.

पढ़ें: छतीसगढ़ के इस मंदिर में भाई-बहन नहीं जा सकते एक साथ

बढ़ाई जाएगी सुरक्षा-व्यवस्था

इस बारे में जब एडिशनल एसपी हरीश राठौर से बात की गई, तो उन्होंने पिकनिक और पर्यटन स्थलों पर पुलिस की तैनाती के साथ लोगों को जागरूक करने के दावे किए हैं. एसपी ने बताया कि जिले में कुल 6 पिकनिक स्पॉट हैं, जहां ज्यादातार लोगों का आना-जाना लगा रहता है. उन्होंने कहा कि सभी पर्यटन स्थलों पर सिविल ड्रेस और वर्दी में पुलिस की मौजूदगी को लेकर थानों में निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही लोगों को बीच-बीच में खतरनाक इलाकों में नहीं जाने की हिदायत भी दी जाएगी.

सूरजपुर: नए साल की शुरुआत होने वाली है. बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने पर्यटन स्थलों पर जाते हैं. ऐसे में हादसों का खतरा बना रहता है. हर साल पिकनिक स्पॉट और टूरिस्ट प्लेसेज पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहता है, लेकिन इस साल ऐसा नजर नहीं आ रहा है. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. अब 2020 जबकि कल खत्म हो जाएगा, तो ये इंतजाम कब किए जाएंगे, इसका जवाब तो प्रशासन के पास ही है.

पर्यटन स्थल में सुरक्षा के इंतजाम

2020 का अंत होने वाला है. लोग खुशी के साथ नए साल की शुरुआत करने जा रहे हैं. जिले के पिकनिक स्पॉट पर हर साल बड़ी संख्या में सैलानी प्रकृति के बीच नए साल का जश्न मनाने आते हैं. मौज-मस्ती में कई बार बड़ी दुर्घटनाएं घट जाती हैं. ऐसे में प्रशासन सुरक्षा के कड़े इंतजाम करती है, ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी न हो. लेकिन कोरोना के कारण इस साल प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के कोई इंतजाम नहीं किए हैं.

पढ़ें: छतीसगढ़ के इस मंदिर में भाई-बहन नहीं जा सकते एक साथ

बढ़ाई जाएगी सुरक्षा-व्यवस्था

इस बारे में जब एडिशनल एसपी हरीश राठौर से बात की गई, तो उन्होंने पिकनिक और पर्यटन स्थलों पर पुलिस की तैनाती के साथ लोगों को जागरूक करने के दावे किए हैं. एसपी ने बताया कि जिले में कुल 6 पिकनिक स्पॉट हैं, जहां ज्यादातार लोगों का आना-जाना लगा रहता है. उन्होंने कहा कि सभी पर्यटन स्थलों पर सिविल ड्रेस और वर्दी में पुलिस की मौजूदगी को लेकर थानों में निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही लोगों को बीच-बीच में खतरनाक इलाकों में नहीं जाने की हिदायत भी दी जाएगी.

Last Updated : Dec 30, 2020, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.