सूरजपुर: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बुधवार को सूरजपुर जिले के एसईसीएल विश्रामपुर और भटगांव के सभी कोयला खदानों के बाहर श्रमिक संगठनो ने हड़ताल किया.
जहां तीन पालियों मे चलने वाली सभी कोयला खदानों के श्रमिक संगठनों के सदस्य पूरे दिन एक दिवसीय हड़ताल पर रहे, वहीं श्रमिक नेताओं ने बताया कि भारत सरकार की श्रमिक विरोधी गलत नीतियों के विरोध में उन्होंने यह देशव्यापी हड़ताल किया है. इसके साथ ही प्रदर्शनकारी कर्मचारियों और मजदूर संगठनों के नेताओं ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में मोदी सरकार मांग पूरा नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.